अयोध्या –
रमजान का चांद दिखा।कल से मुस्लिम समाज रखेगा पहला रोज़ा।वहीं रमजान का चांद दिखने से मुस्लिम समाज के लोगों ने किया खुशी का इज़हार।रमजान को लेकर बाज़ारों में छायी रौनक।लोग शहरी के लिये खरीद रहे हैं सामान । रमजान को लेकर मुस्लिम समाज में पहले से ही थी उत्सुकता।चांद निकलने के साथ ही आज से ही लोग पढ़ेंगे तरावीह की नमाज। बाबरी मस्जिद के मुद्ई रहे इकबाल अंसारी ने जताई खुशी।कहा अयोध्या है धर्म की नगरी। नवरात्रि और रमजान दोनों एक साथ पड़ना खुशी की बात।मुस्लिम समाज कल से रखेगा रोज़ा..