पाकिस्तान के साथ लगातार बढ़ रहे तनाव के बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि देश में भविष्य में किसी भी आतंकवादी कृत्य को भारत के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। सरकारी सूत्र ने बताया कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि भावी आतंकी वारदातों को युद्ध छेड़ने का प्रयास मानते हुए उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा। बता दें कि भारत इससे पहले भी स्पष्ट संकेत दे चुका है कि वह किसी भी आक्रामक गतिविधि या युद्ध जैसे हालात का सामना करने को तैयार है। दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर के अगले दिन यानी 8 मई की शाम मीडिया के सामने आईं महिला सैन्य अधिकारी- कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका युद्ध वर्दी में नजर आई थीं। इसके बाद पीएम मोदी के साथ बैठकों में शीर्ष सैन्य अधिकारी- सेना प्रमुख भी कॉम्बैट यूनिफॉर्म में देखे गए।
भारत में आतंकवादी हमले की हिमाकत कर रहा पड़ोसी
बता दें कि विगत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी वारदात के बाद आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए भारतीय सेना ने बीते सात मई को पाकिस्तानी कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (POJK) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक कार्रवाई की।

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त करने के बाद कहा था कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों और नागरिकों को नुकसान न हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है। सैन्य कार्रवाई का मकसद केवल आतंकियों को मिटाना था। हालांकि, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश की संसद में आक्रामक जवाब देने की बात कही थी। पड़ोसी देश की सेना के प्रवक्ताओं ने भी भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए हैं। पाकिस्तान की तरफ से बीते तीन दिनों में जैसी आक्रामक कार्रवाई की गई है, इसके जवाब में भारत ने भी पड़ोसी देश के सैन्य ठिकानों पर कार्रवाई की।
बता दें कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। अब खबर आ रही है कि इसमें भारतीय सशस्त्र बलों ने पांच खूंखार आतंकियों को ढेर कर दिया है। जिन आतंकियों की सूची समने आई है, उसमें मसूद अजहर का भाई और उसके बीवी का भाई भी शामिल है। वह आईसी-814 अपहरण मामले में वांछित था।
दरअसल, 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के जवाब में 7 मई को भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से आतंकी लॉन्चपैडों को निशाना बनाकर आतंकवाद पर करारा प्रहार किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने गुरुवार से ही लगातार जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत में 26 स्थानों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले किए।