राम जन्म भूमि में निर्माणधीन भव्य मंदिर की ताजा तस्वीर आई सामने,5 पांडवों का एक साथ निर्माण दर्शाया गया है।
अयोध्या राम जन्म भूमि में निर्माणधीन भव्य मंदिर की ताजा तस्वीर आई है ड्रोन कैमरे से ली गई इन तस्वीरों में प्रथम तल पर पर गर्भग्रह के अलावा पांच पांडवों का एक साथ निर्माण दर्शाया गया है श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के फेसबुक एकाउंट से जारी इन तस्वीरों में पूरब पश्चिम 360 फीट लंबे मंदिर पर पांचो मंडपों रंग मंडप और नित्य मंडप के अलावा गूढी मंडप और गूढी मंडल के उत्तर दक्षिण में प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप का निर्माण होता दिखाई दे रहा है गर्भ ग्रह के ठीक आगे स्थित गूढी मंडप के अगल-बगल प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप दोनों विशालकाय भुजाएं जैसी नजर आ रही है इन्हीं पांचो मंडपो के दोनों किनारो पर बने कॉरिडोर का दृश्य भी तस्वीरो में कैद किया गया है इसी कॉरिडोर में मार्बल फर्श का निर्माण दर्शाया गया है निर्माण एजेंसी के कारीगर फर्श के पत्थरो की सेटिंग के साथ इन ले वर्क को भी पूरा कर रहे हैं
नक्कशी दार अर्द्ध गोलाकार आकृति में बन रहा शिखर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से जारी अलग-अलग तस्वीरों में रंग मंडप की है रंग मंडप स्थान है जो मंदिर के प्रवेश का मुख्य द्वार जिसे सिंह द्वारा कहते हैं की ठीक बगल का हिस्सा है इसकी एक तस्वीर प्रथम तल के ऊपर से ली गई है और दूसरी तस्वीर भूतल से खींची गई है तस्वीर में नृत्य मंडप के शिखर पर अद्ध गोलाकार आकृति धारण किया हुआ है जबकि प्रथम तल का भाग अष्ट कोणीय दिखाई दे रहा है।