
मेरठ में गुरुवार को कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में हुई हत्या से इलाके में दहशत फैल गई। हत्यारोपी खून से सना चाकू लेकर थाने पहुंचा और बोला साहब मुझे गिरफ्तार कर लो, मैं अपनी पत्नी का कत्ल करके हूं, उसकी लाश बेडरूम में पड़ी है। आरोपी को सामने खड़ा देख पहले तो पुलिसकर्मी भी हक्के-बक्के रह गए। इसके बाद पुलिस ने आरोप को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हत्या की पूरी वारदात का सच बताया। उसने बताया कि उसने कैसे एक थप्पड़ के बदले अपनी सरकारी शिक्षिका पत्नी की बेरहमी से हत्या कर डाली।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि देवेंद्र बेरोजगार था और लंबे समय से तनाव में चल रहा था। पत्नी सरकारी नौकरी से घर का खर्च चलाती थी। पति को कुछ काम करने की सलाह देती तो वह पत्नी पर ही झल्ला जाता। यहां तक कि वह शराब के लिए पत्नी से रुपये मांगने लगा था। गुरुवार को भी दोनों के बीच कहासुनी से शुरू हुई बात हत्या तक जा पहुंची।
कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के शिवलोकपुरी में गुरुवार सुबह शराब के लिए पैसे मांगने पर दंपती में विवाद हो गया। इस पर महिला ने अपने पति को थप्पड़ मार दिया। गुस्साए पति ने पहले हथौड़े से वार कर व बाद में चाकू से गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी थी। महिला सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी।
हत्या के बाद आरोपी चाकू लेकर थाने पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दिन निकलते ही हुई वारदात की जानकारी मिलने पर आस-पड़ोस के लोग सहम उठे।
जानकारी के अनुसार शिवलोकपुरी में नत्थू सिंह सेवानिवृत वकील का परिवार रहता है। नत्थू सिंह के दो बेटे हैं। जिनमें, देवेंद्र वर्मा अपनी पत्नी प्रतिमा वर्मा के साथ रहता है। प्रतिमा वर्मा नानू स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी।
गुरुवार को देवेंद्र ने पत्नी से शराब के लिए पैसे मांगे। जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। प्रतिमा ने पति को शराब पीने से मना कर दिया। विवाद होने पर प्रतिमा ने पति देवेंद्र को थप्पड़ मार दिया। इसी एक थप्पड़ ने 13 साल की लव मैरिज को हत्या में बदल दिया।
थप्पड़ से गुस्साए देवेंद्र ने पत्नी पर ताबड़तोड़ हथौड़े से वार कर दिए और गला रेत कर हत्या कर दी। खून से सना चाकू व खून से लथपथ कपड़ों के साथ आरोपी कंकरखेड़ा थाने पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर चाकू कब्जे में ले लिया। पुलिस मृतका के घर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम में साक्ष्य जुटाए।
थाने पहुंचकर बोला आरोपी -मैं पत्नी की हत्या करके आया हूं
पत्नी प्रतिमा वर्मा की हत्या करने के बाद आरोपी देवेंद्र कंकरखेड़ा थाने पहुंचा। जहां खून से सना चाकू और खून से सने कपड़े देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी देवेंद्र को देखने लगे।
इस पर देवेंद्र ने पुलिस से कहा ने पत्नी की हत्या करके आया हूं। घर के बेडरूम में उसकी लाश पड़ी है। इतना सुनने के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू ले लिया और आरोपी को हवालात में डाल दिया।
पति ने बेरहमी से पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के दौरान महिला प्रतिमा चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन देवेंद्र को उस पर रहम नहीं आया। वहीं शोर सुनकर लोग आरोपी के घर पर पहुंचे, लेकिन अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। जब आरोपी चाकू लेकर बाहर निकला तो आसपास रहने वाले पड़ोसी सहम उठे। उन्होंने बताया कि घर का खर्चा प्रतिमा ही चलाती थी।