अयोध्या राम जन्मभूमि से सटे एक एकड़ भूमि पर द्रविड़ शैली
में बने श्री रामलला के देवस्थानम मंदिर में भगवान श्री राम लला के साथ माता सीता व भरत लक्ष्मण और शत्रुघ्न की मूर्तिह का किया जाएगा प्राण प्रतिष्ठा करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
अयोध्या –
एक जून को सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान रामलला के गर्भ गृह का शिलापूजन करने के साथ ही साथ करेंगे राम जन्मभूमि के बगल जीर्णोद्वार के बाद द्रविड़ शैली में बनकर तैयार भव्य और अलौकिक रामलला देवस्थानम मंदिर का भी उद्वघाटन करेंगे।अत्यंत अलौकिक दिखने वाले इस मंदिर का जीर्णोद्वार करा कर द्रविड़ शैली का आकार देने में 3 का समय लगा।।पुरातन कालीन इस मंदिर में भगवान के 24 अवतारों और देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है। मंदिर के उद्वघाटन के पूर्व 31 मई से ही प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अन्य आयोजन एवं समारोह शुरु हो जायेंगे जो कि 4 जून तक चलेगा।दक्षिण भारतीय हिंदू स्थापित कला के द्रविड़ शैली पर अयोध्या के रामकोट में रामलला देवस्थानम मंदिर बनाकर तैयार किया गया है।रामकोट की धार्मिक आभा को यह मंदिर चार चांद लगा रहा है।एक जून को सीएम योगी आदित्यनाथ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में होंगे शामिल। महोत्सव को लेकर मंदिर तैयारियां जोरो पर।मंदिर का निर्माण रामकथा के मर्मज्ञ जगतगुरु डॉ राघवाचार्य ने दी जानकारी।
सूबे के मुखिया करेंगे राम लला के साथ माता सीता व भरत लक्ष्मण और शत्रुघ्न की मूर्तियों की की जाएगी प्राण प्रतिष्ठा।
