अयोध्या-
राम नगरी में नहीं थम रहा है घाट के किनारे चिकन मटन बनाने का दौर। बीते दिनों प्रयागराज में गंगा नदी में चिकन पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या के चौधरी चरण सिंह घाट पर चिकन बनाए जाने का वीडियो हुआ था वायरल।
आज फिर चौधरी चरण सिंह घाट के पास हनुमानगढ़ी के संतो ने पकड़ा चिकन और मटन बनाते हुए। गौ रक्षक रितेश दास ने पुलिस को किया सूचित। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को लिया हिरासत में। कर रही है पूछताछ।सरयू नदी के नयाघाट चौकी क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह घाट के पास शरारती तत्वों के द्वारा बनाया जा रहा था मटन और चिकन।
स्थानीय संतों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में।लखनऊ निवासी धर्मेंद्र राय के रूप में हुई पकड़े गए शिनाख्त। सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही है पूछताछ।अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह घाट का मामला।








