भगवान श्रीआदिबदरी मंदिर के कपाट वैदिक मंत्रोचार एवं परंपराओं के साथ एक माह के लिए बंद कर दिए गए। सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे मंदिर के कपाट बंद हुए। इससे पहले मंदिर में सुबह से भगवान आदिबदरी की पूजा की गई और कड़ाह भोग लगाया गया। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए।
भायुमो जिलाध्यक्ष ने आदिबदरी के किए दर्शन
भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष बनने के बाद पंकज गैडी ने आदिबदरी के दर्शन किए। साथ ही मंदिर के पुजारी चक्रधर थपलियाल से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष कै.गैणा सिंह, जगदीश बहुगुणा, विजय चमोला, गंगा सिंह, हिमेन्द्र कुंवर आदि उपस्थित रहे।







