गायब है गुड़िया: शिव मंदिर में खेल रही 5 साल की मासूम गायब, कुछ दुरी में बहेडे ताल पर होता है तंत्र-मंत्र

Spread the love

गायब है गुड़िया: शिव मंदिर में खेल रही 5 साल की मासूम गायब, कुछ दुरी में बहेडे ताल पर होता है तंत्र-मंत्र

उत्तर प्रदेश-

संभल के चंदौसी स्थित मोहल्ला चुन्नी में शिव मंदिर पर शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे खेल रही बच्ची गुड़िया (05) गायब हो गई। परिजनों व पुलिस ने काफी तलाश किया। पिता सोनू की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को सुबह पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड के साथ एएसपी श्रीश्चंद्र ने स्वयं आसपास के घर व खेतों की तलाश की। पर बच्ची का पता नहीं चला है। पुलिस जांच में जुटी है।

चंदौसी के गणेश कॉलोनी निवासी सोनू राजमिस्त्री के साथ बेलदारी का काम करता है तथा पिछले चार माह से मोहल्ला चुन्नी में किराये के मकान में रहता है। शनिवार की शाम उसकी बेटी शिवमंदिर के पास खेल रही थी। वापस न आने पर उसकी तलाश की, तो कोई पता नहीं चला। रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने परिजनों ने साथ आसपास के घरों में भी बच्ची को ढूंढा, पर वह नहीं मिली। पिता सोनू की तहरीर पर पुलिस ने रात करीब तीन बजे अज्ञात के खिलाफ बच्ची के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रविवार की सुबह चंदौसी पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मोहल्ले व आसपास में बच्ची की तलाश में करने पहुंची। पुलिस ने पूछताछ के लिए पास में ही एक खेत मालिक को पकड़ा है। एएसपी श्रीश्चंद्र, सीओ डॉ. प्रदीप कुमार ने स्वयं टीम के साथ आसपास के घर व खेतों में बच्ची की तलाश की। पर कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस अभी भी बच्ची की तलाश में लगी है। प्रभारी कोतवाली निरीक्षक, एसआई अमित व भारी पुलिस मौजूद रहा।

और पढ़े  शाहजहांपुर: उठक-बैठक लगाने वाले IAS रिंकू सिंह का 36 घंटे में तबादला, राजस्व परिषद से किए गए संबद्ध

शनिवार को होती है बहेडे वाले ताल पर तंत्र क्रियाएं-
मोहल्ला चुन्नी से 800 मीटर दूर बहेडे वाला ताल है। वहां श्मशान व मंदिर है। आसपास के लोगों का कहना है कि प्रत्येक शनिवार को बहेडे वाले ताल पर कई लोग तंत्र क्रियाएं करते हैं। पुलिस वहां भी पहुंची थी। पर कोई सुराग हाथ नहीं लगा।


Spread the love
  • Related Posts

    ब्रेकिंग- 1 किमी से ज्यादा दूरी वाले और 50 से ज्यादा विद्यार्थियों वाले स्कूलों का नहीं होगा विलय

    Spread the love

    Spread the love     यूपी में कम नामांकन वाले सरकारी स्कूलों के विलय को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए आदेश दिया गया है कि अब एक किमी…


    Spread the love

    काशी विश्वनाथ धाम: 11 अगस्त से प्लास्टिक मुक्त होगा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, भक्तों से भी की जाएगी ये अपील

    Spread the love

    Spread the love   श्रीकाशी विश्वनाथ धाम 11 अगस्त से पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा। खासकर प्लास्टिक की टोकरी और प्लास्टिक लोटा पर रोक लगाई जाएगी। भक्तों से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *