मां यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली गांव में स्थित 12 गांव गीठ पट्टी के आराध्य देव सोमेश्वर महाराज के कपाट आज बंद कर दिए गए। विशेष पूजा अर्चना के बाद कपाट चार माह के लिए बंद किए गए हैं। इस मौके पर क्षेत्र के 12 गांव के अलावा बड़कोट क्षेत्र से भी श्रद्धालुगण मौजूद थे।






