डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6th बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का सफल आयोजन

Spread the love

 

मुम्बई – निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान ने छठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन 14 दिसंबर को मेयर हॉल अंधेरी में किया जहां कई सितारे हाज़िर हुए। यह इस समारोह का 6ठा साल था। निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान ने केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें निर्माता निर्देशक अभिनेता धीरज कुमार, संगीतकार दिलीप सेन,
दिलीप सेन, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, शशि शर्मा, सानंद वर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह, योगेश लाखानी, डॉ. मुस्तफा यूसुफअली गोम, प्रोफेसर डॉ अजय मोहन सहाय, अभिषेक खन्ना, आर राजपाल, शिरीन फ़रीद, अंकिया नादान, आशी राजपूत, पूनम गिरी, निशा मिश्रा, मेघा हेमदेव, निर्मला त्रिपाठी, निशा पारीक, दिव्या सिंह, किरण परमार, सोनू श्रीवास्तव, राशिद खान। रमेश मुल्तानी, वैशाली पाटेकर,चांदनी वेगड़, संगीतकार वैष्णव देवा, अजय राजा, राजेश घायल, मिस्टर रोक, विक्की नागर, विकाश कुमार शाह, सुश्री मेहंदी हसन। अनीश कुमार, नैना चौधरी सहित फ़िल्म, टीवी जगत के कई गेस्ट्स मौजूद रहे। डॉ कृष्णा चौहान ने 2 अक्टूबर को 4थे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का आयोजन भी किया था। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में वह दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं। बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 में फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ट्रॉफी से नवाजा गया। सितारों और म्युज़िक से भरी यह एक यादगार शाम साबित हुई। डॉ कृष्णा चौहान का नेक्स्ट अवार्ड चौथा “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025” होगा जो अगले साल 26 जनवरी को होने जा रहा है।

धीरज कुमार, दिलीप सेन, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, शशि शर्मा, सानंद वर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह, योगेश लाखानी, डॉ. मुस्तफा यूसुफअली गोम, प्रोफेसर डॉ अजय मोहन सहाय सहित कई हस्तियां हुईं शामिल

और पढ़े  नोएडा- Fire: सेक्टर 2 पेंट बनाने वाली कंपनी में लगी आग, 30 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू

Spread the love
  • Related Posts

    जमीन, मकान खरीदना होगा अब और महंगा, प्रशासन ने 10 वर्ष के बाद जारी किया नया डीएम सर्किल रेट

    Spread the love

    Spread the love     राजधानी लखनऊ में अब जमीन, मकान, दुकान खरीदना और महंगा हो जाएगा। 10 वर्ष बाद प्रस्तावित नया डीएम सर्किल रेट जारी किया गया है। आपत्तियां…


    Spread the love

    वंदेभारत: मेरठ से सीधे पहुंचें अयोध्या और वाराणसी! 27 अगस्त से वंदेभारत एक्सप्रेस का नया सफर शुरू

    Spread the love

    Spread the love   मेरठ से लखनऊ के बीच चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को अब वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है। इस नए फैसले से लाखों यात्रियों को सीधा…


    Spread the love

    error: Content is protected !!