मुम्बई – निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान ने छठे बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन 14 दिसंबर को मेयर हॉल अंधेरी में किया जहां कई सितारे हाज़िर हुए। यह इस समारोह का 6ठा साल था। निर्माता, निर्देशक, समाजसेवी डॉ कृष्णा चौहान ने केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले इस कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें निर्माता निर्देशक अभिनेता धीरज कुमार, संगीतकार दिलीप सेन,
दिलीप सेन, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, शशि शर्मा, सानंद वर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह, योगेश लाखानी, डॉ. मुस्तफा यूसुफअली गोम, प्रोफेसर डॉ अजय मोहन सहाय, अभिषेक खन्ना, आर राजपाल, शिरीन फ़रीद, अंकिया नादान, आशी राजपूत, पूनम गिरी, निशा मिश्रा, मेघा हेमदेव, निर्मला त्रिपाठी, निशा पारीक, दिव्या सिंह, किरण परमार, सोनू श्रीवास्तव, राशिद खान। रमेश मुल्तानी, वैशाली पाटेकर,चांदनी वेगड़, संगीतकार वैष्णव देवा, अजय राजा, राजेश घायल, मिस्टर रोक, विक्की नागर, विकाश कुमार शाह, सुश्री मेहंदी हसन। अनीश कुमार, नैना चौधरी सहित फ़िल्म, टीवी जगत के कई गेस्ट्स मौजूद रहे। डॉ कृष्णा चौहान ने 2 अक्टूबर को 4थे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड 2024’ का आयोजन भी किया था। केसीएफ फाउंडेशन के अंतर्गत साल भर में वह दर्जन भर अवार्ड शो करते रहते हैं। बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 में फिल्म जगत से जुड़े कलाकारों और टेक्नीशियन को ट्रॉफी से नवाजा गया। सितारों और म्युज़िक से भरी यह एक यादगार शाम साबित हुई। डॉ कृष्णा चौहान का नेक्स्ट अवार्ड चौथा “राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2025” होगा जो अगले साल 26 जनवरी को होने जा रहा है।
धीरज कुमार, दिलीप सेन, सुनील पाल, एसीपी संजय पाटिल, बी एन तिवारी, शशि शर्मा, सानंद वर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह, योगेश लाखानी, डॉ. मुस्तफा यूसुफअली गोम, प्रोफेसर डॉ अजय मोहन सहाय सहित कई हस्तियां हुईं शामिल