सीनियर से कॉलेज के वॉशरूम में दुष्कर्म करने के आरोप में छात्र गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

Spread the love

बंगलूरू के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज की छात्रा के साथ उसके जूनियर छात्र ने कॉलेज परिसर के पुरुष वॉशरूम में कथित तौर पर दुष्कर्म किया। आरोपी छात्र बीई के पांचवें सेमेस्टर में पढ़ता है और वह पीड़िता को पहले से जानता था, जो उसी पाठ्यक्रम में सातवें सेमेस्टर में पढ़ती है। आरोपी को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

 

पीड़िता ने शिकायत में क्या आरोप लगाया?
शिकायत में पीड़िता ने बताया कि घटना 10 अक्तूबर को हुई। दोपहर के भोजन के अवकाश के दौरान आरोपी ने उसे कई बार फोन कर आर्किटेक्चर ब्लॉक की सातवीं मंजिल पर मिलने के लिए बुलाया। जब वह वहां पहुंची, तो आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब वह वहां से लिफ्ट से जाने लगी, तो आरोपी उसके पीछे छठी मंजिल तक पहुंचा, जहां उसने उसे पुरुषों के वॉशरूम में घसीट लिया, दरवाजा बंद किया और उसके साथ दुष्कर्म किया।

 

हनुमंतनगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत
पीड़िता ने बताया कि इस दौरान आरोपी ने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया, जब उसकी एक सहेली ने उसे कॉल करने की कोशिश की। घटना के बाद छात्रा ने अपने दोस्तों को सब कुछ बताया। दोस्तों ने उसे माता-पिता को सूचित करने के लिए कहा। बाद में आरोपी ने उसे फोन करके पूछा कि क्या उसे ‘पिल’ (आपातकालीन गर्भनिरोधक दवा) चाहिए, लेकिन छात्रा ने कॉल काट दी। शुरुआत में डर और झिझक के कारण छात्रा ने कुछ नहीं कहा, लेकिन बाद में उसने अपने माता-पिता को सब बताया। इसके बाद 15 अक्तूबर को हनुमंतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (दुष्कर्म) के तहत दर्ज किया गया है।

नेता प्रतिपक्ष अशोक ने की सरकार की आलोचना
कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता आर अशोक ने आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़े हैं और कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह बिगड़गई। उन्होंने कहा कि बीते चारमहीनों में बालिकाओं पर  यौन हमलों के 979 मामले दर्ज हुए हैं, जिनमें से 114 से अधिक मामले केवल बंगलूरू में हैं।

और पढ़े  पूरे हुए वंदे मातरम के 150 साल: 6 पदों का है वास्तविक गीत, 2 पद संस्कृत और बाकी इस भाषा में

अशोक ने इस विषय में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर को पत्र लिखकर दखल देने की मांग की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, कर्नाटक में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। सिर्फ चार महीनों में 979 यौन हमले। बंगलूरू में ही 114+ मामले। कांग्रेस सरकार की आपराधिक निष्क्रियता के कारण महिलाएं और बच्चे डर के माहौल में जी रहे हैं।


Spread the love
  • Related Posts

    पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला, भीषण धमाके में 12 लोगों की मौत

    Spread the love

    Spread the love   भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटा पाकिस्तान मंगलवार को खुद आतंकी घटना का शिकार हो गया। देश की राजधानी इस्लामाबाद में एक…


    Spread the love

    धर्मेंद्र Health Update: वेंटिलेटर पर धर्मेंद्र, सनी-बॉबी पहुंचे अस्पताल, झूठी खबरों पर नाराज हुईं हेमा

    Spread the love

    Spread the love   दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जहां एक तरफ मंगलवार सुबह तमाम मीडिया हाउस ने उनके निधन की…


    Spread the love