श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र श्रीराम जन्म महोत्सव समिति बनाकर आगामी नवसंवत्सर और श्रीराम नवमी पर नौ दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।
अयोध्या
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र श्रीराम जन्म महोत्सव समिति बनाकर आगामी नवसंवत्सर और श्रीराम नवमी पर नौ दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी।
जिसकी प्रथम बैठक शुक्रवार को श्री हनुमत निवास के महंत मिथिलेश नंदिनी करण जी की अध्यक्षता में तथा मुख्य अतिथि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय जी की उपस्थिति में श्रीराम कथा संग्रहालय में आयोजित हुई।
आगामी श्रीराम जन्मोत्सव पर्व पर अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को गति देने के लिए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक धार्मिक तथा खेलों में रुचि रखने वाले लोगों को इससे जोड़कर एक व्यापक कार्य योजना तैयार की जा रही है।
नव दिवसीय राम महोत्सव में श्रीराम कोट की परिक्रमा,के अलावा प्राचीन और परंपरागत भारतीय खेलों का आयोजन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी होगा।
इसके अलावा अस्थानीय लोक कलाओं से जुड़े स्थानीय कलाकारों को महत्व देकर उनकी प्रतिभा को समाज के संमुख लाया जायेगा।
बैठक में डॉ अनिल मिश्रा महंत गिरीश पति त्रिपाठी महानगर संघ चालक डॉक्टर विक्रम पांडे वरिष्ठ प्रचारक गोपाल जी पार्षद पुजारी रमेश दास,शरद शर्मा, आशीष मिश्रा, सुमधुर, रवि तिवारी, सरदार चरणजीत सिंह ,विजय सिंह, राम सजीवन मिश्र सुधाकर पांडे आदि प्रमुख गणमान्य उपस्थित रहे।