शरद पूर्णिमा महोत्सव -पूर्णिमा की शीतल रात्रि में चंद्रमा की किरणों से अमृत वर्षा को लेने के इंताजर मे अयोध्या

Spread the love

अयोध्या में इस बार पूर्णिमा की शीतल रात्रि में चंद्रमा की किरणों से अमृत वर्षा को लेने के इंताजर मे अयोध्या
जिसे पाने के लिए खीर बनाकर आंगन या खुले छत पर रखने से उसी में अमृत गिरता है जिसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है ।

विगत लगभग 135 वर्षो से लगातार शरद पूर्णिमा के दिन साकेत भूषण समाज द्वारा भगवान विष्णु माता लक्ष्मी और परमपिता परमात्मा ब्रह्मा जी की अलौकिक झांकी जो इस वर्ष भी जनता जनार्दन के लिए 9 अक्टूबर दिन रविवार 2022 को अयोध्या के ऐतिहासिक दंतधावन पर समपन्न होगा ।
उक्त महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी कर रहे रायगंज वार्ड के पार्षद एवं
महामंत्री नंदलाल गुप्ता ने बताया शरद पूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत उनके पूर्वजों ने किया था जो अब एक परम्परा रूप ले चुकी है अब हम सभी लोग पारंपरिक तौर से इस महोत्सव का आयोजन करते चले आ रहे है महोत्सव के के विषय मे बताया कि इस पूर्णिमा की शीतल रात्रि में चंद्रमा की किरणों सेअमृत वर्षा होती है जिसे पाने के लिए खीर बनाकर आंगन या खुले छत पर रखने से उसी में अमृत गिरता है जिसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया जाता है ।
शरद पूर्णिमा महोत्सव के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने बताया शरद ऋतु की पहली शुरुआत होने की वजह से शरद ऋतु का स्वागत करते हुए और खीर प्रसाद में अमृत की वर्षा का अमृतपान करने को लेकर ये महोत्सव बड़े महोत्सव के रूप में मनाया जाता है इस कार्यक्रम प्रभारी सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि भगवान विष्णु
माता लक्ष्मी नारायण के साथ शेषनाग पर लेटे हुए रहते है भगवान नारायण की नाभि से सृष्टि के रचयिता परमपिता ब्रह्मा जी के दर्शन कराया जाता है साथ में नारायण नारायण करते हुए साथ में नारद मुनि का दर्शन भी एक आध्यात्मिक अनुभव कराता है , कुंड को चारों तरफ रंग बिरंगी लाइटों से सजाया था जाता है जिससे कार्यक्रम की शोभा में चार चांद बढ़ जाता है शरद पूर्णिमा महोत्सव के इस पावन अवसर पर 21 कुंतल खीर प्रसाद का बनावा कर दर्शनार्थियों लोगो मे वितरित किया जाता है महोत्सव में दूर दराज के लोग अपने परिवार सहित आकर दर्शन करते है और अपने आप को कृतार्थ करते है इस महोत्सव में अयोध्या धाम प्रमुख मंदिरों के प्रमुख सन्त महन्थ , जनप्रतिनिधि की भी सहभागिता रहती ही है
साथ जिले के अधिकारी वर्ग भी प्रमुखता से भाग लेते है और ये देखने के लिए आते है कि कैसे बिजली और पानी का मेल करके झांकी सजाई जाती है । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज के संरक्षक पूर्व चेयरमैन श्री राधेश्याम गुप्ता
कोषाध्यक्ष रामबाबू गुप्त बेबस व्यवस्थापक श्री बैजनाथ गुप्ता उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता पंकज कुमार गुप्ता अचल कुमार गुप्ता आनंद गुप्ता
ध्रुव कुमार गुप्ता मंगल गुप्ता मोहित गुप्ता आदि लोग बढ़-चढ़कर कार्यक्रम को सफल बनाते करते रहते हैं

और पढ़े  खबर हट के: 5 बच्चों की मां को हुआ युवक से प्यार..शादी का झांसा देकर बनाता रहा संबंध,जिसके लिए पति और बच्चों को छोड़ा, उससे मिला ऐसा धोखा...

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!