शाहजहांपुर: पीटीओ को हाईवे पर घेरा, सरिया लेकर हमलावर हुआ ट्रक चालक, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

Spread the love

 

 

खनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कागज मांगने पर ट्रक चालक यात्री कर अधिकारी मोहम्मद आरिफ पर हमलावर हो गया। गाली-गलौज करने के साथ ही उसने गिट्टी भरने वाला सरिया दिखाकर धमकाने लगा। हमलावर को देखकर पीटीओ को लौटना पड़ गया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया, जो वायरल हो रहा है।

यात्री कर अधिकारी मोहम्मद आरिफ शनिवार की शाम करीब पांच बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपुरिया स्कूल के पास चेकिंग कर रहे थे। उन्होंने जलालाबाद के एक ट्रक को रोका और पर्ची दिखाने को कहा। चालक ने इनकार कर दिया। फिर कांटा पर्ची भी नहीं दिखाई। पीटीओ ने कांटा पर्ची नहीं दिखाने पर 40 हजार रुपये जुर्माने की बात कही। इस पर चालक हमलावर हो गया। उसने ट्रक से गिट्टी निकालने वाली सरिया निकाली और धमकाने लगा। चालक ने पीटीओ के साथ गाली-गलौज भी की। विवाद होने पर लोगों की भीड़ लग गई।

 

हाईवे पर एक लेन पर जाम की स्थिति बनने पर यात्री कर अधिकारी को लौटना पड़ा। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें  एक व्यक्ति पीटीओ पर अंडरलोड वाहन का एक लाख का चालान करने का आरोप लगा रहा है। पीटीओ का कहना है कि गाड़ी का चालान नहीं किया गया है।


Spread the love
और पढ़े  अयोध्या- महंत नित्य गोपाल दास जी के 87वें जन्मोत्सव पर संत सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
error: Content is protected !!