शाहजहांपुर: थाना परिसर में दरोगा ने फांसी लगाकर की
आत्महत्या
पुलिस विभाग में तैनात उपनिरीक्षक ने थाना परिसर में बने अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । जिसके बाद आला अधिकारियों को सूचित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने मौका पर पहुंचकर घटना के सम्बन्ध में जानकारी हासिल कर मोबाईल को भी कब्जे में लेकर शव को विच्छेदन ग्रह भेजा
मिली जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के परौर थाने में तैनात दरोगा वरुण कुमार थाने के हल्का नंबर एक में
तैनात थे शुक्रवार को दिन में अपने काम को निपटाने के बाद शाम के समय थाना परिसर में बने अपने आवास में
आराम करने गए सुबह जब थाना परिसर में बने आवास में उनका कमर देर तक नही खुला तो अन्य लोगो ने खिड़की से देखा कि पंखे के कुंडे से दरोगा का शव लटक रहा है जिसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया गया ।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेयी ने मीडिया को घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया
शामली के रहने वाले वरुण कुमार पिता की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे से वर्ष 2021 बैच के एसआई थे। शाहजहांपुर के थाना कलान में तैनात थे। शुक्रवार को रात में आवास में आराम को गए थे सुबह जब थाना परिसर में बने आवास में उनका कमर देर तक नही खुला तो अन्य लोगो ने खिड़की से देखा कि पंखे के कुंडे से दरोगा का शव लटक रहा है जिसके बाद उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी गयी। अधिकारीयों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लिया गया दरोगा का मोबाईल भी कब्जे में लिया गया घटना के सम्बन्ध में जानकारी कर जाँच शुरू की गई है ।जल्द की आत्महत्या के करने का पता चलजाएगा