
शाहजहांपुर-जलालाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गुनारा में शुक्रवार देरशाम पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। और पति फरार हो गया। थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देरशाम को गांव गुनारा में एक महिला का शव मिला, मृतक महिला प्रीति का शव उसके ही घर पर चारपाई पर पड़ा था शव धारदार हथियार से रेता हुआ था। इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई।ग्रामीणों के अनुसार महिला प्रीति की हत्या उसके पति का नाम अजय सक्सेना ने की है, और मौके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अजय कुमार राय, थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार तोमर पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की है।