शाहजहाँपुर- प्रशासन का दावा हवा हवाई, हड़ताल से बिजली व्यवस्था चरमराई
एसडीएम का आदेश नही मानते लेखपाल,बिजली उपकेंद्रों पर ड्यूटी करने नही पहुंचे लेखपाल
बिजली कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के विरोध में 72 घण्टे की सांकेतिक हड़ताल से पूरे जनपद की बिजली व्यवस्था चरमरा गई। शहर के कई बिजली उपखण्डों में सुबह से बिजली गुल है जिससे आम जनता को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वही दूसरी ओर प्रशासन दावा कर रहा है कि हड़ताल से बिजली व्यवस्था पर कोई फर्क नही पड़ेगा और प्रशासन ने इसकी तैयारियां करते हुए लेखपालों की बिजली उपकेंद्रों पर ड्यूटी लगा दी और आदेश कर दिया कि लेखपाल अपने फोन से बिजली उपकेंद्रों से शटडाउन लेकर खराब बिजली लाइनों को सही करायेंगे, लेकिन प्रशासन की तैयारियां सिर्फ कागजों में हुई और अहम बात यह रही है कि जब मीडिया ने दिवान जोगराज बिजली उपकेंद्र पर सम्पर्क किया तो पता चला लेखपाल डियूटी करने नही पहुंचे, जिससे संविदा बिजली कर्मचारियों को शटडाउन नही मिला। जिससे रौजा, ककरा, दीवान जोगराज, अब्दुल्ला गंज के बिजली घर से जुड़े दर्जनों मोहल्लों की बिजली सुबह से गायब है।
कुछ लेखपाल बदमाश है जो डियूटी नही करते : एसडीएम सदर
जब इस सम्बंध में एसडीएम सदर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सदर तहसील में कुछ लेखपाल बदमाश टाइप के है जो मनमानी डियूटी करते है। अब लेखपाल अपने अधिकारी एसडीएम के आदेश को दरकिनार करते हुए मनमर्जी कर रहे है वही एसडीएम सदर उनपर कार्रवाई करने के बजाय बता रहे है कि लेखपाल बदमाश है।