शाहजहांपुर: प्रशासन ने 36 करोड़ से ज्यादा कीमत के स्टांप पेपर जलवाए

Spread the love

 

 

 बुधवार को डीएम धर्मेंद्र प्रताप की ओर से गठित कमेटी के सामने 36 करोड़ 21 लाख 30 हजार रुपये के स्टांप जला दिए गए। स्टांप पेपर जलवाने में अधिकारियों को काफी समय लग गया। शासन ने चार अप्रैल को दस से 25 हजार तक के भौतिक गैर न्यायिक स्टांप चलन से बाहर कर दिए थे। ये स्टांप कोषागार में रखे हुए थे।

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी ने एडीएम एफआर अरविंद कुमार की अध्यक्षता में टीम को गठित किया था। वरिष्ठ कोषाधिकारी अमरेश बहादुर पाल ने बताया कि कोषागार में रखे 10, 15, 20 और 25 हजार के स्टांप जलाने की प्रक्रिया कोषागार के पीछे अग्निशमन कर्मचारियों की मौजूद हुई।

 

एडीएम एफआर ने स्टांप जलवाने शुरू करवाए। इस दौरान 10 हजार के 1486 स्टांप जिनकी कीमत चार करोड़ 18 लाख 86 हजार रुपये, 15 हजार के 3483 स्टांप कीमत पांच करोड़ 22 लाख 45 हजार रुपये, 20 हजार के 7060 स्टांप जिनकी कीमत 14 करोड़ 12 लाख रुपये है, जलवाए हैं।

इसके अलावा 12 करोड़ 68 लाख 25 हजार रुपये कीमत के 25 हजार के 5073 स्टांप जलवाए हैं। कुल 36 करोड़ 21 लाख 30 हजार रुपये के स्टांप जलाए गए हैं। सहायक आयुक्त स्टांप दिनेश चंद्र, अग्निशमन अधिकारी डॉ. बीएन पटेल, एसडीएम जीत सिंह, सीओ इशिका सिंह मौजूद रहे।


Spread the love
और पढ़े  अयोध्या: सुंदर आकार लेता श्रीराम जन्मभूमि का परकोटा..
  • Related Posts

    घर में दाखिल हुए चोरों ने पहले मैगी बनाई, एसी चलाकार आराम से खाया फिर की चोरी, पुलिस भी रह गई देखती 

    Spread the love

    Spread the love   लखनऊ  के एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी के घर में हुई चोरी ने सभी को चौंका दिया है। चोरों की हरकत चोरों जैसी नहीं थी। वह घर…


    Spread the love

    हादसा: पुलिया से टकराकर पलट गई कार, आग लगने से मासूम समेत 5 लोग जिंदा जले, एक घायल

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार पुलिया से टकराकर पलट गई और फिर आग लग गई। हादसे में कार सवार…


    Spread the love

    error: Content is protected !!