
नई गाड़ी से उत्तराखंड के कैंची धाम जा रहे छह दोस्तों में से दो की मौत की खबर से उनके परिवार में कोहराम मच गया। हादसे में जान गंवाने वालों में बाराबंकी की आवास विकास कॉलोनी निवासी विवेक मिश्रा (35) और उनके करीबी मित्र योगेश कुरील (50) शामिल हैं। दोनों की मौत की खबर करीब नौ घंटे बाद देर रात दो बजे उनके परिजनों को मिली तो दोनों परिवारों पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। हर किसी की आंख नम हो गई।
बाराबंकी में विकास भवन के पास कुरील कुंज निवासी जीएसटी कार्यालय के लिपिक योगेश कुरील (50) अपने दोस्त आवास विकास कॉलोनी निवासी विवेक मिश्रा (35) की नई कार से उत्तराखंड के नैनीताल और कैंची धाम जाने के लिए निकले थे। उनके साथ ग्राम लकपड़ाबाद निवासी नरेंद्र चौधरी, जैदपुर निवासी महेश कुमार व शिवकुमार भी थे। बृहस्पतिवार रात 12 बजे शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में फीलनगर गांव के सामने उनकी कार में पीछे से आ रही बाइक छू गई।