शाहजहाँपुर:- यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रहे 4 परीक्षार्थियों की मौत, वैन का टायर ब्लास्ट से हुआ हादसा, मांओं का फटा कलेजा ।।

मंगलवार सुबह की पाली में हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षा देने इको कार से जा रहे छात्र छात्राओं की कार का टायर फटने से कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में गाड़ी में बैठे 4 छात्र छात्राओं की दर्दनाक मौत हो गई तथा 6 परीक्षार्थी घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया ।
मंगलवार सुबह कांट थाना क्षेत्र के गांव बरेंडा से करीब हाईस्कूल के परीक्षार्थी इको कार में बैठकर जैतीपुर में परीक्षा देने जा रहे थे। गाड़ी जब जरावन के पास पहुंची तो गाड़ी का टायर ब्लास्ट हो गया जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट कर पेड़ से टकरा गई।
तेज स्पीड होने के कारण हादसे में इको कार में सवार मोहिनी पुत्री महेंद्र निवासी बरेंडा, अनुराग पुत्र चंद्रपाल निवासी बरेंडा, प्रतिष्ठा पुत्री अनिल मिश्रा निवासी हरीपुर व अनुरूप पुत्र नीरज मिश्रा निवासी नगला जाजू की मौके पर मौत हो गई। जबकि 6 छात्र छात्राएं घायल हो गए। जिन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह व मुख्य चिकित्साधिकारी आरके गौतम एवं एसपी सिटी संजय कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंच कर घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए ।