
शाहजहांपुर:- गोरी महिलाओं से दोस्ती की हसरत में ठगे गए 15 लाख,भारत में रहकर भारत के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे नाइजीरियन ।
उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर में पुलिस ने फेसबुक के माध्यम से ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने वाले नाइजीरिया के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है । पुलिस के पकड़ में आए नाइजीरिया के नागरिक ने फेसबुक पर महिला के नाम से अकाउंट बनाया जिसके बाद मैसेंजर के माध्यम से दोस्ती को बढ़ाया । शाहजहांपुर के जलालाबाद में रहने वाले बृजेश से दोस्ती की और दो अलग-अलग खातों में 15 लाख की भारी रकम को ट्रांसफर कराया ।
पीड़ित को जब यह पता लगाकर उसके साथ ठगी हो गई है तो उसने इस संबंध में 9 अगस्त 2022 को थाना जलालाबाद में लिखित सूचना दी कि उनके मोबाइल पर एक काल आई, जिसने अपने अलग-अलग दो खातों में 15 लाख रुपये डलवाकर उनके साथ ठगी कर ली गई है। इस सम्बन्ध में थाना जलालबाद पुलिस ने 565/2022 धारा 420 व 66(डी) आईटी एक्ट मुकदमा के तहत मामला दर्ज किया । शाहजहांपुर पुलिस ने इसके फोन को सर्विलांस पर लगाने के बाद जब उसकी लोकेशन को ट्रेस किया । पुलिस को ठगी करने वाले नाइजीरियन व्यक्ति की लोकेशन दिल्ली की मिली जिसके बाद पुलिस ने नाइजीरियन व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेई ने बताया गिरफ्तार नाइजीरियाई नागरिक से पूछताछ में में जानकारी सामने आई ठगी करने वाले Osas Murphy ने करीना व्हाइट व अन्य नाम से प्रोफाइल बनाकर फेसबुक के माध्यम से दोस्ती की उसके बाद विदेश में महंगे गिफ्ट के नाम पर अलग-अलग खातों में लगभग 15 लाख की रकम को ट्रांसफर कराया । अंग्रेजी महिलाओं से दोस्ती की हसरत रखने वाले बृजेश को जब यह एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो गई है तो उसने इस मामले को पुलिस तक पहुंचाया जिसके बाद पुलिस ने लगातार प्रयास कर नाइजीरियाई नागरिक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई ।