प्रयागराज में भीषण जाम: आज रविवार को प्रयागराज में लगा भीषण जाम, जिले की सीमाओं पर लगी वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार

Spread the love

 

हाकुंभ में आने वाली भीड़ के चलते प्रयागराज जनपद में प्रवेश करने वाले सभी सीमाओं पर रविवार को भीषण जाम लग गया। दूसरे जनपद से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोक देने के कारण नवाबगंज, हथिगहां, नैनी, अंदावा सहित कई स्थानों पर भीषण जाम लग गया है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कड़ी धूप में कई घंटे तक वाहन रेंगने के कारण उसमें सवार  लोगों की हालत खस्त हो गई है।

रविवार को शहर में कमोबेश जाम की स्थिति कम रही, लेकिन शहर में घुसने वाले मार्गों पर जाम की स्थिति भयावह है। कहने के लिए मेले को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है, लेकिन रविवार को स्थिति यह रही कि जवाहर जीटी चौराहे से मेले की ओर से धड़ल्ले से वाहन प्रवेश कर रहे थे ओर यहां पर कोई रोक टोक नहीं था। त्रिवेणी मार्ग, काली रोड और नवल राय रोड पर धड़ल्ले से दो पहिया वाहन चल रहे हैं। लोगों को 20 से 30 किलोमीट पैदल यात्रा कर संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।

नवाबगंज नो इंट्री पर भयंकर जाम मलाक हरहर से फाफामऊ के बीच सड़क पर भयंकर जाम से नवाबगंज से सोरांव तरफ गाड़ियों को मोड़ दिया गया। पुलिस ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बाहर से आने वाले यात्रियों को सोरांव टोल से प्रवेश करने के लिए सचेत करते हुए दिखाई दी।

कोखराज में हाईवे व रोही बाईपास पर दूसरे दिन भी लगा जाम

कौशाम्बी में महाकुंभ में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या के कारण शनिवार से ही कोखराज हाईवे व रोही बाईपास पर पांच किमी तक लगा वाहनों का लंबा जाम दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा। यातायात सामान्य करने के लिए पुलिस के साथ ही पीएसी के जवान लगे रहे।

और पढ़े  ब्रेकिंग- अयोध्या: CM योगी के निर्देश पर अयोध्या में कांवरियों के ऊपर की गई पुष्पवर्षा।

मेले में आज से दो दिनों के लिए नो व्हीकल जोन

महाकुंभ नगर। वीकेंड को देखते हुए मेले में शनिवार से दो दिनों के लिए नो व्हीकल जोन व्यवस्था लागू कर दी गई है। इसके तहत संपूर्ण मेला क्षेत्र में प्रशासकीय और चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी तरह के वाहन पर रोक रहेगी। यह प्रतिबंध पासधारक वाहनों पर भी लागू होगा। मेले की ओर आने वाले सभी वाहनों को निकटतम पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। शनिवार से शुरू होकर यह व्यवस्था रविवार तक लागू रहेगी। यह जानकारी डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने दी।


Spread the love
  • Related Posts

    UP: राज्य में एक साथ 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, बदले गए 60 से अधिक एसडीएम,देखे पूरी लिस्ट..

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश सरकार ने रविवार की रात 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें से  60 से अधिक तबादले  उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) के हुए हैं।  यह तबादले…


    Spread the love

    शाहजहांपुर- पुलिस को विदेश से फंडिंग की आशंका..15 वर्षों से धर्मांतरण का नेटवर्क,ऐसे झांसा देते थे शातिर

    Spread the love

    Spread the love   जिले में ईसाई मिशनरी द्वारा लोगों का धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने…


    Spread the love