ऋषिकेश- दिल्ली से आए 5 युवकों में 2 नदी में बहे, 1 को बचाया, दूसरे की ढूंढ में एसडीएआरएफ का रेस्क्यू जारी

Spread the love

 

 

षिकेश चीला शक्ति नहर थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत कौड़ियां पुल से आगे दिल्ली से आए पांच युवकों से दो युवक नहाने के दौरान नदी में बहने लगे। स्थानीय दुकानदार की तत्परता से एक युवक को बचा लिया गया। जबकि दूसरे की तलाश में एसडीआरएफ की टीम जुटी है।

शुक्रवार को अखिलेश (24) निवासी दिल्ली को लोकल दुकान मालिक ने चेन की मदद से सकुशल रेस्क्यू किया। वहीं दूसरा युवक मयंक (24) पानी के तेज बहाव में बह गया। एसडीएआरएफ की टीम दूसरे युवक की तलाश में जुटी है।


Spread the love
और पढ़े  उत्तराखंड: राज्य सरकार ने दी राहत..अब 3 बच्चों वाले लोग भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव, ये है प्रावधान
error: Content is protected !!