भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में उतरते ही एक ऐतिहासिक माइलस्टोन के बेहद करीब होंगे। यह मुकाबला सिर्फ उनके सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का नहीं, बल्कि एक 148 साल पुराने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय लिखने का मौका भी है। 36 वर्षीय पूर्व कप्तान अब केवल एक शतक दूर हैं उस रिकॉर्ड से जो आज तक किसी ने नहीं तोड़ा। यह रिकॉर्ड है किसी एक प्रारूप में सबसे ज्यादा शतकों का।
सचिन की बराबरी पर खड़े हैं विराट
विराट कोहली इस समय 51 वनडे शतक जड़ चुके हैं। यानी वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर हैं, जिनके पास टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक हैं। अगर कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में एक और शतक लगा देते हैं, तो वे दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे जिन्होंने किसी एक फॉर्मेट में 52 शतक बनाए हैं। क्रिकेट इतिहास में अब तक सिर्फ दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने किसी एक फॉर्मेट में 50+ शतक बनाए हैं और वे खिलाड़ी हैं सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली।









