रुद्रपुर- पांचवें राज्य स्तरीय खेलों का हुआ आगाज, सांसद ने किया शुभारंभ,पहुंचे खिलाड़ी
मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में पांचवें राज्य स्तरीय खेलों का आगाज हुआ। सांसद अजय भट्ट ने खेलों का शुभारंभ किया। राज्यभर से हजारों की संख्या में खिलाड़ी रुद्रपुर पहुंचे है।
शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या आयोजन में पहुंचेंगे। स्टेडियम में शुभारंभ के बाद प्रतियोगिता शुरू हो गई है। वहां डीएम उदयराज सिंह, एडीएम पंकज उपाध्याय, राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, सचिव डीके सिंह, विधायक शिव अरोरा, निवर्तमान मेयर रामपाल सिंह सहित अनेक मौजूद रहे।