रामनगर के पूछड़ी क्षेत्र में वन विभाग की भूमि से अतिक्रमण हटाने की सुबह तड़के शुरू हुई। इस दौरान 15 पक्के मकान समेत 51 परिवारों के अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस को हल्का विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन भारी पुलिस बल होने की वजह से अतिक्रमण आसानी से हटाया जा सका।
तराई पश्चिमी वन प्रभाग की रामनगर रेंज में वन विभाग की अनदेखी के चलते करीब एक दशक पूर्व 100 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर अतिक्रमण के साथ ही अवैध कॉलोनी काटी गई। इस दौरान 10 रुपये के स्टांप पर लोगों को जमीन बेची गई। स्टांप पर जमीन बेचने के मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। इस बीच करीब 170 परिवार इस भूमि बस चुके थे। प्रशासन ने इस क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के लिए तीन चरण बनाए हैं। पहले चरण के लिए 51 परिवारों को चिह्नित कर निशान लगाए गए हैं।
सीओ सुमित पांडेय ने बताया कि अतिक्रमण को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। साथ ही स्टाम्प पर जमीन बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ भी अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।







