ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या- भगवान का पूजन अर्चन कर रामलीला का शुभारम्भ किया गया

Spread the love

 

 

अयोध्या की ऐतिहासिक अयोध्यास्थ श्री रामलीला महोत्सव समिति राजेंद्र निवास स्वर्ग द्वार अयोध्या रामलीला का शुभारंभ आज अयोध्या के गणमान्य संत/महंत एवं रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसमे प्रमुख रूप से हनुमत सदन के महंत अवध किशोर शरण , जी द्वारा भगवान का पूजन अर्चन कर रामलीला का शुभारम्भ किया गया, समिति के महामंत्री महंत राम शरण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महंत राजीव लोचन शरण, महंत राम लखन शरण, कोषाध्यक्ष डा.प्रभाकर, महंत रवि शंकर शरण मिश्र, भाजपा नेता मिंटू पांडेय, रंगमंच व्यवस्थापक चंद्रकांत अवस्थी राजू अवस्थी महंत विनोद शरण , पुष्कर लोचन, राम किशोर तिवारी, चिंटू पांडेय,आदि साधु संत उपस्थित रहे.

और पढ़े  Irfan film received certificate of honor.
error: Content is protected !!