ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या की आम जनता के घरों में रहेंगे राम,हर वार्ड से चुने जाएंगे 25-25 परिवार ।

Spread the love

अयोध्या की आम जनता के घरों में रहेंगे राम,हर वार्ड से चुने जाएंगे 25-25 परिवार ।

अयोध्या की आम जनता के घरों में रहेंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले रामभक्त, हर वार्ड के 25-25 परिवार चिन्हित सूत्र की माने तो
अयोध्या की आम जनता के घरों में रहेंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले रामभक्त, हर वार्ड के 25-25 परिवार चिन्हित
अतिथि देवो भव की योजना के तहत अयोध्या के आम परिवारों संग राम भक्त रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले लोगों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। हर वार्ड में 25 परिवार चुने जा रहे हैं।
अयोध्या की आम जनता के घरों में रहेंगे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले रामभक्त, हर वार्ड के 25-25 परिवार चिन्हित
श्रीरामजन्म भूमि में निर्माणाधीन दिव्य मंदिर में विराजित होने वाले रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां कई स्तरों पर चल रही है। एक ओर मंदिरों व धर्मशालाओं में श्रद्धालुओं के आवासीय व्यवस्था के साथ भोजन का प्रबंध कराने के लिए प्रयास हो रहा है तो दूसरी ओर गृहस्थ परिवारों को भी चिन्हित किया जा रहा है और उनका ऑनलाइन पंजीकरण भी कराया जा रहा है जिससे कि आवश्यकतानुसार रामभक्तों को सूचित कर सम्बन्धित परिवारों में उन्हें ठहराने का इंतजाम किया जा सके। इसके लिए गूगल फार्म भी ऑनलाइन भराया जा रहा है।
‘अतिथि देवो भव’ की योजना के संचालन के बारे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विहिप सहित श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया। इसके साथ संगठन के कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वह अयोध्या महानगर के सांगठनिक 15 नगरों अथवा नगर निगम के वार्डों में 25-25 परिवारों का चयन कर उनकी सहमति प्राप्त करें। इसके साथ चयनित भवन स्वामियों से यह भी सुनिश्चित करा लें कि उनके घरों में कितने श्रद्धालुओं को रोकना संभव है।
अयोध्या में लगने वाला रामस्तंभ आज पहुंचेगे राम नगरी, इस प्राचीन स्थान पर होगी स्थापना
एक से अधिक कमरे सुनिश्चित होने की दशा में यह भी पता करें क्या ठहराए गये श्रद्धालुओं को बिना किसी दबाव के जलपान कराना संभव होगा। इसके अतिरिक्त दोपहर व रात्रि में भोजन की व्यवस्था हो सकेगी । कहा गया कि जो भी सूचना प्राप्त हो, उस सूचना को ऑनलाइन भरे जाने वाले गूगल फार्म में दर्ज कराएं।
फार्म पूर्ण रूप से भरने के बाद सबमिट कर दें। इस फार्म में परिवार के मुखिया का नाम, मोबाइल नंबर व पता के अलावा खाद्य व्यवस्था जैसे जलपान कराए सकेंगे या नहीं। भोजन दोपहर या रात्रि में करा सकेंगे अथवा नहीं। या फिर तीनों में से कोई व्यवस्था संभव नहीं अथवा कोई एक व्यवस्था हो सकती है। यह भी सूचना अंकित होनी है।
बैठकों में वालंटियर की टीम का भी किया जा रहा है गठन
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों की इन बैठकों में संगठन की ओर से वालंटियरों की टीम का भी गठन किया जा रहा है। यह टीम देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को उनके ठहरने के स्थान व भोजन की व्यवस्था के स्थल के अलावा आवागमन के सम्बन्ध में वाहनों की उपलब्धता व वाहनों की पार्किंग के स्थलों की पूरी जानकारी देंगे और उनके मददगार बनकर नियत स्थान पर उन्हें सुरक्षित भिजवाने की चिंता करेंगे। इसके अलावा किसी आकस्मिक परिस्थिति अथवा बीमारी की दशा में अस्पताल, मेडिकल स्टोर अथवा यथा परिस्थिति में जरूरत के मुताबिक एम्बुलेंस का भी प्रबंध कराएंगे

और पढ़े  Shahjahanpur Bus overturn 21 Farmers Injured

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!