राम मंदिर निर्माण:- श्रमिकों की कमी ने बढ़ाई ट्रस्ट की चिंता, दिसंबर तक मंदिर निर्माण पूरा करने का है लक्ष्य,2 दिवसीय बैठक में अयोध्या पहुंचे समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र

Spread the love

राम मंदिर निर्माण:- श्रमिकों की कमी ने बढ़ाई ट्रस्ट की चिंता, दिसंबर तक मंदिर निर्माण पूरा करने का है लक्ष्य,2 दिवसीय बैठक में अयोध्या पहुंचे समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र

राम मंदिर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक में अयोध्या पहुंचे समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि कल जो बैठक हुई उसमें एक स्थिति स्पष्ट हु कि हमारे पास श्रमिकों की संख्या और उत्पादकता कम है। यह हमारे लिए चिंता का विषय है।

मिश्र ने कहा कि हमारा लक्ष्य दिसंबर 2024 तक मंदिर निर्माण को पूरा करने का है। इसमें अब केवल चार से पांच महीने ही बचे हैं। इतने ही समय में हमें मंदिर का निर्माण करना है। प्रथम तल में हम लगभग 90 फीसदी काम कर चुके हैं लेकिन दूसरा तल और शिखर यह दोनों महत्वपूर्ण कार्य हमें अभी करना बाकी है। इसके साथ सबसे महत्वपूर्ण यह है कि दूसरे तल पर जो गर्भगृह होगा, उसका किस प्रकार इस्तेमाल किया जाए, इस पर चर्चा की गई। भूतल के गर्भगृह में हमारे रामलला हैं।

दूसरे तल के गर्भगृह में किस महत्व, किस लक्ष्य, किस संदेश के साथ चीजें वहां की जाएं, यह विचारणीय है। अभी इस पर विचार चल रहा है।कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है लेकिन यह प्रयास अवश्य होगा कि दूसरे तल के गर्भगृह में भी भगवान राम से संबंधित जैसे विभिन्न प्रदेशों की भाषाओं में रामायण और श्रीरामचरित मानस लिखा जाए और जो अन्य प्रदेशों के रामचरितमानस की सबसे पुरानी प्रति हो उसे वहां रखा जाए। जिससे लोग अपनी भाषा में उसे पढ़ सकें लेकिन यह अनेक प्रस्ताव में से एक है। इसके साथ एक प्रस्ताव और है कि वहां पर प्रभु श्रीराम का चरण बनाया जाए। इन सभी के बारे में अभी सोचा जा रहा है और अंत में इन सभी पर निर्णय लिया जाएगा।

और पढ़े  नशेड़ी पति- 2.20 लाख रुपये में बेच दी पत्नी, कोर्ट के आदेश पर डेढ़ साल बाद 4 के खिलाफ एफआईआर

Spread the love
  • Related Posts

    ब्रेकिंग- 1 किमी से ज्यादा दूरी वाले और 50 से ज्यादा विद्यार्थियों वाले स्कूलों का नहीं होगा विलय

    Spread the love

    Spread the love     यूपी में कम नामांकन वाले सरकारी स्कूलों के विलय को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए आदेश दिया गया है कि अब एक किमी…


    Spread the love

    काशी विश्वनाथ धाम: 11 अगस्त से प्लास्टिक मुक्त होगा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, भक्तों से भी की जाएगी ये अपील

    Spread the love

    Spread the love   श्रीकाशी विश्वनाथ धाम 11 अगस्त से पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा। खासकर प्लास्टिक की टोकरी और प्लास्टिक लोटा पर रोक लगाई जाएगी। भक्तों से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *