राम मंदिर- प्राण प्रतिष्ठा के बाद मठ मंदिरों में दिवाली का जश्न मनाया गया..
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मठ मंदिरों में दिवाली का जश्न मनाया गया.. सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य द्वार की सीढ़ीयों पर 2100 दिए जलाकर और पटाखे फोड़ कर दीपोत्सव मनाया गया लगाए। इस दौरान मंदिर के पुजारी राजू दास ने बताया कि आज प्रभु श्री की भव्य दिव्य राम के मंदिर की प्रतीक्षा सभी दुनिया के राम भक्तों औऱ सनातनियों को था। जब भगवान का कपाट खुल तो वहां पर कई हजार संत धर्माचार्य जैसे आने को लोग शामिल हुए. जिसका अद्भुत नजारा ऐसा था कि प्रभु श्री राम 14 वन का वनवास काट के अपने घर आए है। और पूरे विश्व की दुनिया में कण कण में राम जी की धुन लगातार बज रही थी. हम सभी को अत्यधिक प्रशांत मिली।
राजू दास पुजारी हनुमानगढ़ी