रामनगरी को सोलर सिटी बनाने के राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शुरु की पहल।
अयोध्या रामनगरी को सोलर सिटी के रुप में स्थापित करने के लिये राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट आगे आया है। आज अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जन्मभूमि परिसर में पहला सोलर पैनल स्थापित कर इसकी औपचारिक शुरुआत की।
पत्रकारों से बात करते हुये चंपत राय ने कहा कि राम नगरी को सोलर सिटी के रुप में स्थापित करने की दिशा में पहला सोलर पैनल राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को प्राप्त हुआ है।
इसका उद्देश्य सूर्य देवता की उर्जा से प्राप्त उर्जा से अयोध्या नगर को प्रकाशित कराना है।सूर्य इस सृष्टि को उर्जा प्रदान करने वाला पहला व एकमात्र स्रोत है।सूर्य उर्जा देता है और पानी से उर्जा निकाली जाती है।सूर्य ही वास्तविक उर्जा का स्रोत है इसलिये सूर्य की उर्जा से नगर को नगर को प्रकाशित कराना है।यह एक सार्वजिक क्षेत्र है,जनता जनार्दन का का स्थान है।जनवरी में की तैयारी की जा रही है ।जनवरी में यहाँ क्ई हज़ार लोग आयेंगे,शीत में अपनी रक्षा करेंगे,भगवान का प्रसाद प्राप्त करेंगे,वह सुविधायें यहाँ तैयार की जा रही हैं।

हमारा निवेदन था उसे स्वीकार कर लिया गया इसलिये पहला स्तंभ शायद पहला स्तंभ तीर्थ क्षेत्र पुरम् {पुरम कहते हैं नगर को} अर्थात विद्या कुंड,मणि पर्वत,रानोपाली मार्ग पर यह मैदान पड़ता है वहाँ लगाया गया है,हमें बड़ी प्रसन्नता है और यह सरकार का अच्छा प्रयास है सारे देश को सूर्य की उर्जा से प्रकाशित करना।हम आभार व्यक्त करते हैं।