राजा रघुवंशी हत्याकांड: राजा की हत्या के बाद पत्नी सोनम ने घास से साफ किया था खून से सना चाकू

Spread the love

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी के चर्चित हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। हत्या के बाद पत्नी सोनम ने राजा को खाई में फेंकने में मदद की थी और फिर हत्या के उपयोग में लाए गए दोनों बड़े चाकू को मैदान में उगी घास से साफ किया था। इसके बाद हथियार को भी खाई में फेंक दिया था। जिसे बाद में पुलिस ने बरामद किया था।

इस मामले में सोनम सहित पांचों आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप तय हो चुके हैं और अब जल्दी ही ट्रायल शुरू होगा। हत्या के बाद सोनम ने अपनी एक जैकट उतार कर एक आरोपी को दी थी। बाद में उस जैकेट को आरोपी ने हत्या करने वाले स्टाॅप से तीन किलोमीटर आगे खाई में फेंक दिया था। उधर पुलिस सबूत मिटाने वाले तीन आरोपियों के खिलाफ जल्दी ही चालान प्रस्तुत करेगी।

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पांच आरोपी जेल में बंद हैं। सबूत नष्ट कर मुख्य आरोपियों की मदद करने वाले तीन आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं। उनके लिए शिलांग पुलिस पूरक चालान पेश करने की तैयारी कर चुकी है। राज कुशवाह को फ्लैट दिलवाने वाले प्राॅपर्टी ब्रोकर शिलोम जैम्स ने सोनम की पिस्तौल नाले में फेंकी थी और बैग को एक खाली प्लाॅट पर जलाया था। इसके अलावा गार्ड और मकान मालिक ने भी मदद की थी। तीनों आरोपियों के खिलाफ भी शिलांग पुलिस ने आकर सबूत एकत्र किए।

हनीमून मर्डर मिस्ट्री
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 21 मई को शिलांग पहुंचे थे और वहां से हनीमून मनाने सोहरा गए। 26 मई को दोनों लापता हो गए, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू किया था। 2 जून को राजा का शव वी सावडॉन्ग की गहरी खाई से बरामद हुआ। उसे बंद पार्किंग यार्ड में सोनम ने तीन आरोपियों के साथ मिलकर मारा था। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। हत्या के 55 दिन बाद पुलिस ने 5 सितंबर को 790 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की।

और पढ़े  पहले मां को मारा, फिर कमरे में बंद होकर लाश के साथ बिताए 72 घंटे, पुलिस को बगल में सोता मिला

Spread the love
  • Related Posts

    काम अधूरा है- 10 साल में भी नहीं बन पाई सिर्फ 4 किलोमीटर की एमआर-4, जुड़ेंगे तीन रेलवे और दो बस स्टेशन

    Spread the love

    Spread the loveइंदौर में सड़कों का चौड़ीकरण तो हो रहा है, लेकिन नई सड़कें इक्का-दुक्का ही बन पा रही हैं। इनमें से एक है एमआर-4 सड़क। सिंहस्थ-2016 के समय इस…


    Spread the love

    पहले मां को मारा, फिर कमरे में बंद होकर लाश के साथ बिताए 72 घंटे, पुलिस को बगल में सोता मिला

    Spread the love

    Spread the love   शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक पुत्र अपनी मां की निर्मम हत्या करने के बाद उसी कमरे में तीन…


    Spread the love