ब्रेकिंग न्यूज :

भारत और विश्व के प्रत्येक घर 25 करोड़ जनमानस में गंगा, गीता, तुलसी का उदघोष-जनमेजय शरण

Spread the love

भारत और विश्व के प्रत्येक घर 25 करोड़ जनमानस में गंगा, गीता, तुलसी का उदघोष-जनमेजय शरण

अयोध्या-

सनातन की रक्षा के लिए भारत और विश्व के प्रत्येक घर घर में 25 करोड
जनमानस में 05 वर्षों के भीतर गंगा गीता तुलसी के महुचाने की महासंकल्प, महाअभियान रसिकरपीठ
अयोध्या की पवित्र भूमि से स्वामी जनमेजय शरण महाराज, अंतरराष्ट्रीय संरक्षक के नेतृत्व में विश्व
प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ विश्व कुटुम्ब द्वारा आरंभ किया गया ।
इस अवसर पर जनमेजय शरण महाराज ने कहा कि भारत को सनातन राष्ट्र बनाने के लिए हम
साधू संतो को आगे आना होगा । घर घर में गंगा, गीता, तुलसी, गायत्री, चन्दन पहुचना होगा ।
भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए आज से हम महासंकल्प लेते है । मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक
संघ के धर्म जागरण राष्ट्रीय सह प्रमुख अरुण कान्त ने कहा कि भारत एक सनातन राष्ट है आदि
से सनातन रहा है और आगे भी सनातन रहेगा विश्व प्रवासी संघ का यह महासंकल्प और आगे बढ़ेगा
ऐसा विश्वास है हम आपने संस्कारो को सुरक्षित रखेगें तो सनातन कार्य आगे बढ़ेगा । धर्म जागरण
के अवध प्रान्त सुरेन्द्र ने कहा की हमारा धर्म संस्कारो को सुरक्षित करता है जिस देश में पत्थर और
बृक्ष भी नाग देवता हो वह भारत सनातन भारत है । गोरक्ष प्रान्त धर्म प्रचारक स्वामी रामानुज ने
कहा कि सनातन ही हमारा अंतिम लक्ष होना चाहिए सनातन बचेगा तो विश्व बचेगा । संगठन के
संस्थापक/ संगठन प्रमुख डॉ सत्यप्रकाश ने इस महाअभियान के बारे में चर्चा करते हुए कहा की
इस महाअभियान में परमपूज्य स्वामी गोविन्द देव गिरी जी महाराज जी, स्वामी कपिल जीवन दास
जी महाराज जी एवं परमपूज्य जनमेजय शरण महाराज जी का एवं अन्य साधू संतो का आशीर्वाद
प्राप्त है इसके लिए अंतरराष्ट्रीय टोली का निर्माण किया गया है ।
कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ एन बी मोटे, अंतरराष्ट्रीय सचिव, डॉं माला तिवारी एवं अंतरराष्ट्रीय
मुख्य कार्यकारी तथा दुबई के एन आर आई मोहन जी पाटिल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि
सनातन समाज आज विभिन्न वर्गों में बटा हुआ है इसको एक करने की जरुरत है । अलवर पीठ
की अधिपति सुषमा देवी ने कहा कि भारत में आज मातृशक्ति धर्म जागरण के क्षे्र में आगे बढ़
रही है और घर-घर गंगा, घर-घर गीता, घर-घर तुलसी के माध्यम से सनातन का महासंकल्प पुरा
होगा । श्री महंत परमहंस रामचंद्र दास सेवा ट्रस्ट आचार्य नारायण मिश्रा
तीर्थ पुरोहित धर्मात्मा सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश महाराज पुजारी श्री गगन दास जी महंत वरुण दास जी महाराज
कार्यक्रम को महामंत्री इलेवन ठाकर रमन शर्मा, संतोष तिवारी, बूजकिशोर पाण्डेय, सुनील दिवेदी
उत्तर प्रदेश के संयोजक सत्यप्रकाश त्रिपाठी एवं डॉ महेश मेहता, पुंडलिक बाल पाण्डेय, विशाल,
गिरिस पटेल आदि ने संबोधित किया ।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सुनील दिवेदी एवं आशीष शुक्ला राष्ट्रीय मंत्री स्वागत
संतोष तिवारी प्रदेश प्रमुख एवं संतराज अध्यक्ष गोरखपुर प्रान्त एवं धन्यवाद ज्ञापन दीप्तंशु अग्रवाल,
एड सीमा तिवारी कार्यक्रिम संयोजक महामंत्री गोरखपुर ने किया इस अवसर पर अखिलेश, वरुण,
अकित श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश त्रिपाठी, राष्ट्रीय मंत्री धर्मेन्द्र गोहील डॉ संजय मेहता, विजय पुंडलिक
बाल पाण्डेय, स्रेहा पलसुलकर, डॉ देवांग मेहता, एड महेश, विदुत, एवं अन्य साधू संत, धर्माचाय
आदि उपस्थित थे ।
ইस अवसर पर कुछ लोगों को गीता, गंगा, तुलसी, अंग वस्त्म प्रदान किया गया और
साथ समापन किया गया ।

और पढ़े  अयोध्या: राम मंदिर के ट्रस्ट ने अपने इन कर्मचारियों के लिए लागू किया ड्रेस कोड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!