भारत में छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार एक बेहद ही शानदार स्कीम का संचालन कर रही है। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। यह भारत सरकार की एक बेहद ही महत्वाकांक्षी स्कीम है। इस स्कीम के अंतर्गत भारत सरकार देश के गरीब किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता तीन किस्तों के रूप में प्रदान करती है।
प्रत्येक किस्त के अंतर्गत सरकार द्वारा 2 हजार रुपये की धनराशि किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए भेजी जाती है। अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 18 किस्तों को जारी किया जा चुका है। पिछले साल 5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की 18वीं किस्त महाराष्ट्र में जारी की थी। 18वीं किस्त को जारी हुए 4 महीनों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इस कारण देश के करोड़ों किसानों को अब 19वीं किस्त का इंतजार है।
वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने की तारीखों का एलान कर दिया है। केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी, 2025 को जारी करेगी।
वहीं देश में कई किसानों का अक्सर यह सवाल रहता है कि क्या एक परिवार में किसान पिता और बेटे एक साथ इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं? पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नियमों के अंतर्गत एक परिवार में किसान पिता और बेटे एक साथ इस स्कीम का लाभ नहीं ले सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ परिवार में एक सदस्य को ही दिया जाता है। स्कीम का लाभ परिवार का वही सदस्य ले सकता है, जिसके नाम पर कृषि भूमि रजिस्टर्ड है।
वहीं वे किसान जिन्होंने अब तक इस योजना में अपनी ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है, उनको अगली आने वाली 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। ऐसे में स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको जल्द से जल्द ये जरूरी कार्य करा लेने चाहिए।