अयोध्या रामघाट हाल्ट निकट ई-रिक्शा एजेंसी भव्य उद्घाटन अयोध्या भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा द्वारा फीता काटकर किया गया l श्री मिश्रा जी ने बताया कि हमें बहुत खुशी की बात है कि हमारे भाई एवं मित्र ने ई-रिक्शा एजेंसी लिया वह अयोध्या को पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त हो आये हुए अतिथियों का एजेंसी मालिक सदानंद मिश्रा ने स्वागत सम्मान किया सदानंद मिश्रा ने बताया कि यहां फाइनेंस की भी व्यवस्था है कार्यक्रम में उपस्थित राजीव लोचन पाठक ओम प्रकाश यादव रविंद्र त्रिपाठी भाजपा नेता अंकित त्रिपाठी पवन वगणमान्य लोग मौजूद रहे।









