
एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाए जा रहे *नशे के विरुद्ध अभियान के तहत* थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में थाना पुलिस टीम द्वारा *एक व्यक्ति राजेंद्र सिंह रैकवाल, पुत्र स्व0 श्री मोहन सिंह रैकवाल, निवासी ग्राम जीतपुर रैकवाल थाना चोरगलिया जिला नैनीताल* को अवैध शराब की बिक्री करते हुए उसके घर के पास खेतों से *140 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।* जिस संबंध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया में मु0 FIR No- 79/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*पुलिस टीम में*
1- का0 957 महेश सिंह
2- कां0 287 मलखान सिंह