63 नशे के इंजैक्शन के साथ 02 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Spread the love

*श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के द्वारा जनपद में लगातार अवैध नशे के बिक्री एवं तस्करी करने वाले व्यक्तियों की गिरफ्तार एवं नशे की रोकथाम करने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत *श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व* में गठित पुलिस टीम के द्वारा बनभूलपुरा क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था / रात्रि गस्त दिनांक- 05.04.2022 को पुलिस टीम के द्वारा 02 अभियुक्तो को नशे के इंजैक्शन के साथ अनस मेडिकल स्टोर के पास वाली गली मे चोरगलिया रोड वनभूलपुरा जनपद नैनीताल से गिरफ्तार किया गया।

*पुलिस कार्यवाहीः-*

दिनांक 05.04.2022 को *उ0 नि0 मनोज यादव मय पुलिस टीम कानि0 दिलशाद अहमद, कानि0 अमनदीप सिह,* के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने गश्त के दौरान 02 व्यक्ति क्रमशः 1-मोहसिन खान उर्फ जोशी S/O असलम खान R/O ला0 न0 18 पानी की टंकी के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष तथा तथा 2- इमरान खान S/O अब्दुल कादिर R/O ललित महिला स्कूल के सामने चोरगलिया रोड लाईन न0 07 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष को अवैध नशे के इन्जैक्शन की तस्करी करते हुये अनस मेडिकल स्टोर के पास वाली गली मे चोरगलिया रोड वनभूलपुरा से *41 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 22 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 63 नशे के इंजैक्शन* के साथ बनभूलपुरा से गिरफ्तार किया गया है दोनों व्यक्तियों के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में मुकदमा अपराध संख्या-104/22 धारा-8/22 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

*घटना स्थल-* अभियुक्तो को अनस मेडिकल स्टोर के पास वाली गली मे चोरगलिया रोड वनभूलपुरा जनपद नैनीताल के पास से गिरफ्तार किया गया।
*अभियुक्ता का विवरण:–*
1- मोहसिन खान उर्फ जोशी S/O असलम खान R/O ला0 न0 18 पानी की टंकी के पास थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष
2- इमरान खान S/O अब्दुल कादिर R/O ललित महिला स्कूल के सामने चोरगलिया रोड लाईन न0 07 थाना वनभूलपुरा जिला नैनीताल उम्र 30 वर्ष

और पढ़े  Cloudburst News- बड़कोट: सिलाई बैंड के पास फटा बादल..9 मजदूर लापता, दो के शव बरामद

*बरामदगी का विवरण:-*
अभियुक्ता के कब्जे से 41 इंजैक्शन Avil Pheniramine व 22 इंजैक्शन Buprenorphine कुल 63 अवैध नशे के इंजैक्शन बरामद।

*आपराधिक इतिहास:-* अभियुक्ता का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा हैं।

*पुलिस टीम बनभूलपुरा:-*
1- श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा
2- उ0नि0 मनोज यादव
3. कॉन्स्टेबल अमनदीप सिंह
4. कॉन्स्टेबल दिलशाद अहमद

*मीडिया सेल हल्द्वानी*
*जनपद नैनीताल*


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, यात्रा व्यवस्थाओं की दी जानकारी

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने यात्रा व्यवस्थाओं व प्रबंधन पर चर्चा की। बुधवार को सीएम आवास…


    Spread the love

    Dhami: रिकॉर्ड बनाया पर अभी तोड़ना बाकी…कैसा रहा है उत्तराखंड का इतिहास..

    Spread the love

    Spread the love मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनों को पीछे छोड़कर लगातार चार वर्ष सरकार चलाने का रिकॉर्ड तो बना लिया लेकिन अभी एक रिकार्ड तोड़ना बाकी है। 25 वर्ष…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!