माता किरण मिश्रा के साकेतवास गमन के उपलक्ष्य में अयोध्या में सरयू तट पर किया पिंडदान
अयोध्या पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या हिंदू धर्म की प्राचीन परंपरा रही है की जो भी व्यक्ति या महिला या संत का साकेतवास को गमन करता है l तो उसके परिवार या कोई उत्तराधिकारी कोई तीर्थ स्थल पर जाकर पारंपरिक तरह से पिंडदान करना और ब्राह्मणों को भोजन प्रसाद करना यही हिंदू धर्म की परंपरा है इसी को देखते हुए दिल्ली से चलकर दर्शन भवन पहुंचे विशाल मिश्रा ने अपने मां किरण मिश्रा का साकेत वास होने के बाद दर्शन भवन की डा.महंत ममता शास्त्री से मिलकर बताया कि मेरी माता किरण मिश्रा का साकेत वास हो चुका है और मैं यहां पर पिंडदान करने को लेकर अयोध्या आया हूं उसके उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया जाता है साकेतवास के उपलक्ष्य में आज 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें अयोध्या धाम के तमाम संत महंत व भक्तजनों ने भंडारे का भरपूर आनंद लिया l इस भंडारे के अवसर पर अयोध्या के साधु संत में सहित प्रमुख साधु संत मौजूद रहे । भंडारे के निवेदक समस्त दर्शन भवन जानकी घाट अयोध्या