ब्रेकिंग न्यूज :

माता किरण मिश्रा के साकेतवास गमन के उपलक्ष्य में अयोध्या में सरयू तट पर किया पिंडदान

Spread the love

माता किरण मिश्रा के साकेतवास गमन के उपलक्ष्य में अयोध्या में सरयू तट पर किया पिंडदान

अयोध्या पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या हिंदू धर्म की प्राचीन परंपरा रही है की जो भी व्यक्ति या महिला या संत का साकेतवास को गमन करता है l तो उसके परिवार या कोई उत्तराधिकारी कोई तीर्थ स्थल पर जाकर पारंपरिक तरह से पिंडदान करना और ब्राह्मणों को भोजन प्रसाद करना यही हिंदू धर्म की परंपरा है इसी को देखते हुए दिल्ली से चलकर दर्शन भवन पहुंचे विशाल मिश्रा ने अपने मां किरण मिश्रा का साकेत वास होने के बाद दर्शन भवन की डा.महंत ममता शास्त्री से मिलकर बताया कि मेरी माता किरण मिश्रा का साकेत वास हो चुका है और मैं यहां पर पिंडदान करने को लेकर अयोध्या आया हूं उसके उपलक्ष्य में भंडारे का आयोजन किया जाता है साकेतवास के उपलक्ष्य में आज 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें अयोध्या धाम के तमाम संत महंत व भक्तजनों ने भंडारे का भरपूर आनंद लिया l इस भंडारे के अवसर पर अयोध्या के साधु संत में सहित प्रमुख साधु संत मौजूद रहे । भंडारे के निवेदक समस्त दर्शन भवन जानकी घाट अयोध्या

और पढ़े  अयोध्या: साल के पहले दिन रामनगरी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, सिर्फ 15 मिनट के लिए बंद हुए मंदिर के पट,सभी होटल-गेस्ट हाउस हुए फुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!