पौडी: हर घर आंगन योग-योगदिवस पर योगाभ्यास खूब बहाया पसीना
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम पौड़ी में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने दीप प्रज्वलित कर योगा का शुभारंभ किया। योगा में विभिन्न लोगों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। इस दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा कपाल भाती, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, वज्रासन, ताड़ासन, योग ध्यान सहित विभिन्न योग क्रियाओं के अभ्यास करते हुए उनके शरीर के लिए फायदे बताए। वहीं जनपद मुख्यालय के अलावा श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, सिद्धबली मंदिर परिसर कोटद्वार,नगर पंचायत थलीसैंण वेद निकेतन लक्ष्मणझूला व धुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में भी योग दिवस मनाया गया। इस वर्ष योग दिवस की थीम *‘‘हर घर आंगन योग’’* था।
वही सुदूरवर्ती नगरपंचायत थलीसैंण मैं अधिशाक्षी अधिकारी के नेतृत्व में योग दिवस पर व्यवसायियौ भूत पूर्व सैनिकों व अन्य लोगों द्वारा योगाभ्यास किया गया