पौडी- आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर पौड़ी में एकसाथ 76 ध्वज फहराकर रचा गया इतिहास, सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत रहे मुख्य अतिथि

Spread the love

पौडी- आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर पौड़ी में एकसाथ 76 ध्वज फहराकर रचा गया इतिहास, सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत रहे मुख्य अतिथि

जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अनूठी रचनात्मक पहल से स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ तथा आजादी का 76वां अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद पौड़ी के कण्डोलिया मैदान में एकसाथ 76 ध्वजारोहण करते हुए इतिहास रचा गया।
तिरंगे और रंगोलियों के रंगों में सरोबार कण्डोलिया मैदान में देशभक्ति के ऊपर स्कूली बच्चों द्वारा दी गयी अनोखी सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सार्वजनिक समारोह में चार चांद लगा दिये।
एक साथ 76 ध्वजारोहरण में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने ध्वजारोहरण का नेतृत्व करते हुए उपस्थित जनमानस को स्वतंत्रता की 76वीं वर्षगांठ की सभी को २ाुभकामनाएं दी तथा राष्ट्र के सभी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य और चैतन्यशील होने की कामना की।
इस दौरान संबोधित कर रहे मुख्य अतिथि सांसद गढ़वाल ने कहा कि एक साथ 76 ध्वजारोहण करना बड़े गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि देश के जिन रणबांकूरों ने देश पर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया हमें उनके योगदान को विस्मृत नहीं होने देना है। कहा कि हम आजादी के 76वें अमृत महोत्सव के अवसर पर देश के असली हीरों को सामने ला रहे हैं तथा गुलामी मानसिकता के किसी भी पद् चिन्ह् को मिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज देश चहंुमुखी विकास के रास्ते पर अग्रसर है तथा उन्होंने सभी नागरिकों को देश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की।
विशिष्ट अतिथि स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने अपने संबोधन में कहा कि जो देश पर मर मिटे उन्हीं की बदौलत हम आज खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। इसीलिए उनके योगदान को हमेशा याद रखना होगा।
सार्वजनिक समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा ‘‘आ गया आंख में पानी, याद करो कुर्बानी’’ जैसे गीत द्वारा वहां उपस्थित लोगों को देश के लिए बलिदान होने वालों के प्रति नतमस्तक होने पर मजबूर कर दिया।
समारोह में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 अगस्त को आयोजित की गयी क्रॉस कंट्री दौड़ में अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग, अंडर-18 बालक-बालिका वर्ग तथा ओपन पुरूष व महिला वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही स्वतंत्रता संग्राम में जनपद के स्वतंत्रता सैनानी व २ाहीदों की थीम पर आधारित लघु फिल्म में प्रथम पुरस्कार बी0आर0 मॉर्डन स्कूल पौड़ी, द्वितीय पुरस्कार सेन्ट थॉमस स्कूल पौड़ी तथा तृतीय पुरस्कार राजकीय इण्टर कॉलेज पौड़ी को प्रदान किये गये।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा अन्य गणमान्य लोगों द्वारा आयुक्त कार्यालय सभागार में २ाहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गयी। ध्वजारोहण के पश्चातृ मा0 अतिथिगणों, अधिकारियों और कार्मिकों द्वारा जज कोर्ट के समीप पौधारोपण किया गया।

और पढ़े  हल्द्वानी- 11 साल के बच्चे का शव गड्ढे में दबा मिला, हाथ और सिर गायब, पुलिस डॉग स्क्वॉड के साथ ढूंढ रही कटे अंग

Spread the love
  • Related Posts

    रुद्रप्रयाग: जवाड़ी बाईपास पर हुआ भारी भूस्खलन, दोतरफा यातायात बंद, मलबा हटाने में लगेंगे कई दिन

    Spread the love

    Spread the love   ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाले रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन से टनों मलबा जमा हो गया है, जिस कारण दो तरफा यातायात को रोक…


    Spread the love

    धराली आपदा- अपडेट: फिर एक बार खराब मौसम बना बचाव में बाधा, अब तक 1273 लोगों का किया गया रेस्क्यू, इस बार झील ने बढ़ाई चिंता

    Spread the love

    Spread the love   आपदाग्रस्त धराली में पुलिस ने खोज और बचाव अभियान का दूसरा चरण शुरू कर दिया है। इसके लिए आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी को इंसीडेंट कमांडर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *