पहलगाम हिंसा के विरोध में बृहस्पतिवार को मुस्लिम संगठन सड़क पर उतर आए। मदरसों में भी पहलगाम हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी गई।
कायराना हरकत है ये
उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत की ओर से मंटोला तिराहे पर मुस्लिम युवाओं ने पहलगाम हिंसा के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। युवा हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकियों को बीच चौराहे पर गोली मारो जैसे नारों से लिखी तख्तियां लिए हुए थे। सरपंच नदीम नूर ने कहा कि इस्लाम को बदनाम करने के लिए आतंकियों ने पहलगाम में 27 निर्दोष और निहत्थे लोगों की जान ली है। यह कायराना हरकत है। अल्लाहताला उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।
पाकिस्तान को देना चाहिए माकूल जवाब
केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर सरकार को बर्खास्त करना चाहिए। पाकिस्तान को माकूल जवाब देना चाहिए। इसके बाद पाकिस्तान का विरोध किया गया। इस दौरान यासीन सिद्दीकी, आदिल काजी, अरशद कुरैशी, फरमान कुरैशी, बॉबी कुरैशी, नदीम ठेकेदार, रिजवान, अमजद आदि मौजूद रहे।