पहलगाम हमला: मुस्लिम संगठन ने सरकार से की मांग- पहलगाम हिंसा के आतंकियों को पकड़ें, सरेआम मारी जाए गोली..

Spread the love

 

 

हलगाम हिंसा के विरोध में बृहस्पतिवार को मुस्लिम संगठन सड़क पर उतर आए। मदरसों में भी पहलगाम हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी गई।

 

कायराना हरकत है ये
उत्तर प्रदेश मुस्लिम महापंचायत की ओर से मंटोला तिराहे पर मुस्लिम युवाओं ने पहलगाम हिंसा के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। युवा हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकियों को बीच चौराहे पर गोली मारो जैसे नारों से लिखी तख्तियां लिए हुए थे। सरपंच नदीम नूर ने कहा कि इस्लाम को बदनाम करने के लिए आतंकियों ने पहलगाम में 27 निर्दोष और निहत्थे लोगों की जान ली है। यह कायराना हरकत है। अल्लाहताला उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।

 

 

पाकिस्तान को देना चाहिए माकूल जवाब
केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर सरकार को बर्खास्त करना चाहिए। पाकिस्तान को माकूल जवाब देना चाहिए। इसके बाद पाकिस्तान का विरोध किया गया। इस दौरान यासीन सिद्दीकी, आदिल काजी, अरशद कुरैशी, फरमान कुरैशी, बॉबी कुरैशी, नदीम ठेकेदार, रिजवान, अमजद आदि मौजूद रहे।

 

 

मदरसे में पेश की गई खिराज ए अकीदत
दूसरी ओर, मदरसा मुईन उल इस्लाम में बृहस्पतिवार को पहलगाम हिंसा में मारे गए बेकसूर लोगों को खिराज ए अकीदत पेश की गई। प्रधााचार्य मौलाना उजैर आलम ने कहा कि यह मुल्क पर हमला है। इसका माकूल जवाब पाकिस्तान को दिया जाना चाहिए। इस दौरान मोहम्मद अली, शारिक मलिक और विद्यार्थी मौैजूद रहे।

ये रहे मौजूद
जमीतुल कुरैश के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी जमीलउद्दीन कुरैशी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शरीफ काले, अदनान कुरैशी ने पहलगाम हिंसा को नाकाबिल ए बर्दाश्त बताया। कहा कि आतंकियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हिंदुस्तानी बिरादरी, सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी के सिराज कुरैशी, समी आगाई, इरफान सलीम ने भी घटना के दोषियों को खोजकर सजा देने की मांग की है।

Spread the love
और पढ़े  अयोध्या:- राम नगरी में बोले CM योगी, पौधरोपण कर इनके संरक्षण के लिए काम करें
  • Related Posts

    अयोध्या: अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। 

    Spread the love

    Spread the love     अब अस्थायी मंदिर का इतिहास भी जान सकेंगे श्रद्धालु। रामलला के दिव्य दर्शन को आने वाले श्रद्धालु अब न केवल भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर…


    Spread the love

    अयोध्या- अयोध्या में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने ‘द रिवाइवा रेस्टोरेंट’ का किया भव्य उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love “मन मत मारो, खाकर जाओ” के अनूठे आदर्श वाक्य के साथ, द रिवाइवा रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन आज नहर बाग, रामपथ रोड, नियावां, बाटा शोरूम के ठीक…


    Spread the love