
उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से शुक्रवार, 25 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे हाईस्कूल के नतीजों की घोषणा की जाएगी। नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ऑनलाइन मोड में जारी किए जाएंगे। करीब 27 लाख से अधिक विद्यार्थियों का इंतजार 25 अप्रैल, यानी आज समाप्त हो जाएगा।
रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड निकाल लें
यूपी बोर्ड कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का मंच लगभग तैयार हो चुका है। जल्द ही परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। कक्षा 10वीं के विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड निकाल कर रख लें।
सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी रैंडम लिंक या फॉरवर्ड किए गए मैसेज पर भरोसा न करें और अपना सही-सही रिजल्ट देखने के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट्स upresults.nic.in, upmsp.edu.in और DigiLocker का ही उपयोग करें.
बोर्ड ने तारीख और समय का किया एलान
बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, “वर्ष 2025 की हाईस्कूल परीक्षा का परीक्षाफल दिनांक 25-04-2025 को अपराह्न 12:30 बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद, मुख्यालय, प्रयागराज से घोषित किया जाएगा।”
ऑनलाइन जारी किए जाएंगे नतीजे
यूपी बोर्ड आज दोपहर 12:30 बजे कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा। नतीजों की घोषणा प्रयागराज स्थित यूपीएमएसपी मुख्यालय से की जाएगी। नतीजे ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। बाद में विद्यार्थियों की अंक तालिकाएं स्कूलों को भेजी जाएंगी।
यूपी बोर्ड ने छात्रों को दी शुभकामनाएं
UP Board Result Update: यूपी बोर्ड ने अपने आधिकारिक एक्स पर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि आज का दिन लाखों छात्र-छात्राओं के जीवन में एक नया अध्याय जोड़ने जा रहा है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा परिणाम घोषित होने वाला हैं। यह सिर्फ परिणाम नहीं, मेहनत, उम्मीद और सफलता का उत्सव है!