वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली उत्तराखंड औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, भरसार के वर्तमान कुलपति डा. परविन्दर कौशल का कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया गया है। राज्यपाल की ओर से इसके आदेश जारी हो गए हैं।
बता दें कि डा. परविन्दर कौशल का तीन वर्ष का कार्यकाल आज समाप्त हो गया था।नियमित कुलपति के चयन की प्रक्रिया शासन स्तर पर विचाराधीन है, जिसमें अभी समय लगने की संभावना है। इसे देखते हुए डा. परविन्दर को 16 दिसंबर से छह माह या नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक, जो भी पहले हो, तक के लिए भरसार विवि का कुलपति नियुक्त किया गया है।










