ऑपरेशन बुनयान उल मरसूस: असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, पुरानी करतूतें दिलाईं याद,बोले- बहुत झूठे हैं

Spread the love

 

तंकियों का पनाहगाह पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए एक बार फिर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को आईना दिखाया है। उन्होंने पाकिस्तान के ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस का सही अर्थ बताते हुए पाकिस्तानी सेना और पाकिस्तानी सरकार को झूठा बताया। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान ने अब जो नया हमला किया था, उसका नाम ऑपरेशन बुनयान-उल-मरसूस रखा था।

ओवैसी ने पाकिस्तान को किया बेनकाब
ओवैसी ने कहा कि बुनयान-उल-मरसूस कुरान-ए-शरीफ की आयत नंबर चार है, जिसमें अल्लाह ने कहा है कि अगर तुम अल्लाह से मोहब्बत करते तो एक शीशा पिलाई दीवार की तरह खड़े हो जाओ, लेकिन इतनी झूठी है ये पाकिस्तान की आर्मी। इससे पहले कुरान के आयत नंबर दो में लिखा है कि तुम क्यों ऐसी बात कहते हो, जो करते नहीं। यानी  बुनयान-उल-मरसूस से पहले यह आयत आ रही है, लेकिन इतने झूठे हैं ये पाकिस्तानी कि कुरान के मकसद को भी पूरा नहीं होने देना चाहते। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस्लाम और कुरान की आयतों का इस्तेमाल सिर्फ अपने झूठ को सही साबित करने के लिए कर रहा है।

 

बंगाल के मुसलमानों को लेकर भी साधा निशाना
ओवैसी ने कहा कि जब आप बांग्लादेश में बंगाल के मुसलमानों पर गोलियां चला रहे थे, तब शीशा पिलाई दीवार कहां थी? आज भी पाकिस्तान की सेना कुरान की बातों का पालन नहीं करती। अफसोस होता है कि वो खुद ही अपने धर्म की शिक्षाओं को नहीं मानते। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के इस दावे पर भी सवाल उठाया कि भारत की इस्लाम से जंग चल रही है। इसके साथ ही ओवैसी ने साफ कहा कि भारत में 20 करोड़ मुसलमान रहते हैं। तो फिर पाकिस्तान बताए कि कौन सी जंग चल रही है इस्लाम से?

9/11 हमला और पुंछ को लेकर लगाए आरोप
ओवैसी ने अपने बयान में आगे कहा कि 9/11 के बाद पाकिस्तान की ही सरकार ने अमेरिकी एजेंसियों को मुसलमानों को सिर्फ 15 हजार डॉलर में बेच दिया। उन्होंने कहा कि आप इस्लाम के नाम पर झूठ फैलाते हो। पुंछ में 14 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें 4 मासूम बच्चे भी थे। क्या यही है तुम्हारी इस्लामी सोच?

और पढ़े  बम की सूचना: अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन में बम की सूचना के बाद अंबाला कैंट स्टेशन पर जांच जारी

क्या है ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस?
भारत के जवाब से बौखलाए पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ अपने जवाबी हमले को ऑपरेशन बुनयान अल मरसूस नाम दिया। इसका मतलब होता है कि लोहे या शीशे की अटूट दीवार। यह एक अरबी शब्द है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन के तहत 12 से अधिक भारतीय शहरों पर हमले किए। पाकिस्तान का दावा है कि इसी ऑपरेशन के तहत उसने पठानकोट, उधमपुर और श्रीनगर बेस पर हमला किया।


Spread the love
  • Related Posts

    जश्न-ए-आजादी: आज भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है लालकिले से लेकर देश के कोने-कोने तक, स्वतंत्रता दिवस की धूम

    Spread the love

    Spread the love   भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लालकिले पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने लालकिले की…


    Spread the love

    राष्ट्रीय युद्ध स्मारक: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने युद्ध स्मारक पर शहीदों को किया नमन

    Spread the love

    Spread the love   भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 12वीं बार लालकिले पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने लालकिले की प्राचीर से…


    Spread the love