हिंदू नव संवत संघ व नवरात्रि के शुभ अवसर पर ममता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 18 जरूरतमंद बच्चों को पाठन सामग्री वितरित की गई l इंसान इंसानियत को भूल कर आज अपने ही गुरुर मैं डूबा हुआ है l इन सब से परे हटकर ममता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा उन गरीब बच्चों को पठन सामग्री कापी, किताबें, पेंसिल, स्कूल ड्रेस वितरित की गई l संस्था द्वारा गरीब और जरूरतमंद बच्चों को ड्रेस और पठन सामग्री उस वक्त पर दी गई जब उनके लिए कोई हाथ बढ़ाने वाला नहीं था l यह बच्चे वह बच्चे हैं जो शिक्षा में अव्वल, है और आगे शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। वहीं संस्था अध्यक्ष गुड्डू का कहना है कि समाज में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए जिस कारण इन बच्चों का उज्जवल भविष्य बने l और इस कार्य को करने के लिए जिन लोगों ने ममता एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की मदद की है उन सभी को हृदय की गहराइयों से आभार जताते हुए l संस्था अध्यक्ष और सदस्यों जिनमें पायल रावत अंजू बढ़ाने प्रियंका गोस्वामी आदि उपस्थित रहे l
