लखनऊ अयोध्या हाईवे पर रौनाही के मंगलसी चौराहे के पास भूसा लदा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इसके चलते ट्रक में लदा कई कुंतल भूसा हाईवे पर बिखर गया। ट्रक और भूसा के गिरने से हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
हाईवे की एक लेन जाम होने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। रौनाही पुलिस क्रेन की मदद से ट्रक और भूसा को हटवाने में जुटी हुई है। हाईवे पर कई किलोमीटर तक वाहनों की कतार लगी हुई है। कई घंटे से गर्मी में जाम में फंसे लोग परेशान हो रहे हैं।
रौनाही थानाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 9:45 बजे के करीब ट्रक पलटने की घटना हुई है। इस समय क्रेन की मदद से ट्रक को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। हाईवे की एक लेन पर जाम लगा हुआ है। जबकि दूसरी लेन पर आवागमन जारी है।