No-idea:- नहीं पता थी इस नेता को राज्यपाल बनने की बात, प्रधानमंत्री मोदी के कॉल के बाद मिली नियुक्ति की जानकारी

Spread the love

No-idea:- नहीं पता थी इस नेता को राज्यपाल बनने की बात, प्रधानमंत्री मोदी के कॉल के बाद मिली नियुक्ति की जानकारी

त्रिपुरा के पूर्व उप मुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा ने बताया कि उन्हें तेलंगाना का नया राज्यपाल नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस घोषणा से पहले उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बार-बार कॉल आ रहा था। बता दें कि देव वर्मा पिछले साल सिपाहीजला जिले के चारिलम से विधानसभा चुनाव हार गए थे। वह त्रिपुरा के पहले व्यक्ति हैं, जिन्हें एक राज्य का राज्यपाल बनाया गया है।

भाजपा नेता जिष्णु देव वर्मा ने पत्रकारों से कहा, “पीएम मोदी ने मुझे शनिवार को फोन किया, उससे पहले तक मुझे बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि मुझे तेलंगाना का राज्यपाल नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने (पीएम मोदी) मुझसे कहा कि मुझे त्रिपुरा के बाहर काम करना होगा। मैंने कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी जाएगी, मैं उसपर काम करने के लिए तैयार हूं।”

देव वर्मा ने आगे कहा, “इसके कुछ ही घंटों बाद मुझे तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का फोन आया। उन्होंने मुझे कहा तेलंगाना में आपका स्वागत है। उस समय मुझे मालूम चला कि मैं तेलंगाना का नया राज्यपाल बनकर जा रहा हूं।” उन्होंने बताया कि वह 31 जुलाई को तेलंगाना पहुंचेंगे और राज्यपाल पद की शपथ लेंगे।

देव वर्मा ने आगे कहा, “इससे पहले मैंने डिप्टी सीएम के तौर पर अपना कर्तव्य पूरा किया, जो एक राजनीतिक पद था। अब मैं संवैधानिक कर्तव्य को पूरा करने जा रहा हूं। मैं मुख्यमंत्री के साथ समन्वय में काम करूंगा, जिससे कि संविधान उचित रूप से काम करे।”

और पढ़े  PM Modi- प्रधानमंत्री मोदी ने किंग चार्ल्स तृतीय से की मुलाकात, ब्रिटेन दौरा हुआ पूरा मालदीव हुए रवाना

शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं देव वर्मा
बता दें कि देववर्मा त्रिपुरा के एक पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने पीएम मोदी की सराहना की। भाजपा नेता ने कहा, “कोई चुनाव न होने पर भी पीएम मोदी त्रिपुरा का दौरा करते हैं। जब मैं डिप्टी सीएम था और मेरे पास वित्त, ग्रामीण विकास और बिजली जैसे विभाग थे, तब पीएम ने मेरी मदद की। यह पहली बार है कि त्रिपुरा से कोई व्यक्ति राज्यपाल पद की शपथ लेने जा रहा है।”

उन्होंने आगे कहा, “त्रिपुरा वह राज्य है, जहां मेरा जन्म और पालन पोषण हुआ। मैंने इसी छोटे राज्य से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। अब मैं तेलंगाना के लिए निकलूंगा तो मैं विचारों का आदान-प्रदान और अनुभव साझा कर अपने राज्य की मदद करने की पूरी कोशिश करूंगा।” शनिवार की रात को देव वर्मा को तेलंगाना का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया।


Spread the love
  • Related Posts

    भूकंप सुनामी का अलर्ट- रूस के तटीय इलाके में 8.7 तीव्रता का भूकंप, जापान-यूएस सहित कई देशों में सुनामी का अलर्ट 

    Spread the love

    Spread the love   रूस के पूर्वी तट पर कामचटका प्रायद्वीप के पास शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.7 दर्ज की गई। यूएस जियोलॉजिकल…


    Spread the love

    आज निसार मिशन की लॉन्चिंग- पूरी पृथ्वी को करेगा स्कैन, दुनिया देखेगी भारत की अंतरिक्ष इंजीनियरिंग की ताकत

    Spread the love

    Spread the love   भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन  30 जुलाई यानी आज निसार (नासा-इसरो सिंथेटिक अपर्चर रडार) मिशन का प्रक्षेपण करेगा। इसरो के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ.…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *