हरियाणा के नए मुख्यमंत्री- आज नायब सैनी लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

Spread the love

नायब सिंह सैनी आज दोबारा हरियाणा की कमान संभालेंगे। वे राज्य के 25वें सीएम के रूप में पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में शपथ लेंगे। हालांकि इस पद को संभालने वाले वह 11वें शख्स होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत 37 विशेष अतिथि इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इनमें बीस राज्यों के मुख्यमंत्री भी हैं। सैनी के साथ 10 से 12 मंत्री शपथ ले सकते हैं। शपथ से पहले वे 25,562 नाैकरियों के परिणाम जारी करेंगे।

विधायक दल की बैठक में  केंद्रीय पर्यवेक्षक गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में बुधवार कोे विधायक कृष्णकुमार बेदी ने सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा। वरिष्ठ नेता व विधायक अनिल विज ने इसका अनुमोदन किया। सभी विधायकों ने ध्वनिमत से सैनी के नाम पर मुहर लगा दी। इसके बाद सैनी ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया। सैनी ने उन्हें 48 विधायकों की सूची सौंपी। तीन निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल, राजेश जून व देवेंद्र कादियान ने भी राज्यपाल को भाजपा सरकार को समर्थन देने का पत्र सौंप दिया।

नायब सैनी बृहस्पतिवार को दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके साथ कुछ और मंत्री भी शपथ लेंगे। सेक्टर-5 स्थित शालीमार ग्राउंड में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और नेता शामिल होंगे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को ही शहर पहुंच गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दूसरे वीवीआईपी बृहस्पतिवार को पहुंचेंगे। इसे देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए यातायात पुलिस ने चंडीगढ़ और पंचकूला की कई सड़कों को बुधवार से ही बंद कर रूट डायवर्जन कर दिया। इससे वाहनों की रफ्तार थम गई। लोग घंटों जाम में फंसे रहे। वीरवार को भी चंडीगढ़-पंचकूला की कई सड़कें सुबह 9 से रात सवा आठ बजे तक बंद रहेंगी। ऐसे में चंडीगढ़ और पंचकूला की ओर जाने वाले लोग ट्रैफिक देखकर ही घर से निकलें वरना जाम में फंस सकते हैं।

और पढ़े  वेदा सरफरे- वेदा बनीं भारत की सबसे कम उम्र की 100 मीटर तैराक,सिर्फ 1 साल नौ महीने की उम्र में कमाल! 

बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का काफिला सुबह करीब साढ़े 11 बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट से पंचकूला जाना था। इसके लिए यूटी पुलिस ने पहले ही 11 से साढ़े 12 बजे तक दक्षिण मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक, पूर्व मार्ग पर ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट पाॅइंट और मध्य मार्ग पर ट्रांसपोर्ट लाइट पाॅइंट से ढिल्लों बैरियर तक यातायात को बंद किया गया था। साथ ही इन सड़कों पर चलने वाले वाहनों को अन्य सड़कों पर डायवर्ट किया गया था लेकिन गृहमंत्री का काफिला करीब 12:50 बजे एयरपोर्ट लाइट पाॅइंट पर पहुंचा और ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट पाॅइंट से होते हुए पंचकूला की ओर रवाना हुआ। इस दौरान पुलिस ने जीरकपुर की ओर से आने-जाने वाले ट्रैफिक को करीब एक घंटे तक रोके रखा, जिसके चलते यहां पर लंबा जाम लग गया।

अमित शाह का काफिला निकलने के कुछ मिनटों बाद पुलिस ने यातायात खोला लेकिन काफिले की कुछ गाड़ियां पीछे रह गई थीं जो जाम में फंस गई थीं। ट्रैफिक पुलिस ने दोबारा अन्य वाहनों के आवागमन को रोककर जाम में फंसीं काफिले की गाड़ियों को निकाला।

वहीं, दोपहर में अमित शाह व हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हरियाणा राजभवन में पहुंचे तो पुलिस ने फिर से मध्यमार्ग के अलावा राजभवन की ओर आने-जाने वाली सारी सड़कों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इस दौरान मटका चौक पर भी काफी लंबा जाम लगा और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं थीं। शाह व सैनी के राजभवन में आने के चलते पुलिस ने गवर्नर हाउस चौक के अलावा सेक्टर-8 व पांच की डिवाइडिंग, सेक्टर-7 व आठ की डिवाइडिंग रोड पर ट्रैफिक को बंद कर दिया था।

और पढ़े  इंडिगो संकट- भारतीय रेलवे का बड़ा एलान, फंसे हुए यात्रियों के लिए चलाएगा 84 विशेष ट्रेन

Spread the love
  • Related Posts

    अब ओडिशा के नाइटक्लब में लगी भीषण आग,भुवनेश्वर में दिखा धुएं का गुबार

    Spread the love

    Spread the loveओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सत्य विहार इलाके में एक नाइट क्लब में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद वहां…


    Spread the love

    Violence: टिब्बी में विरोध प्रदर्शन जारी,17 को कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी, ADG का बड़ा बयान

    Spread the love

    Spread the loveराजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हुए बवाल की खबर देशभर में छाई रही। ताजा अपडेट के मुताबिक, ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी के खिलाफ किसानों और स्थानीय…


    Spread the love