दिल्ली के डाबड़ी इलाके में नशे की लत को पूरा करने के लिए एक बदमाश ने मंदिर को निशाना बनाया। बदमाश ने हनुमान मंदिर में सेंध लगाई और मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति और मूर्ति के सोने के झुमके चुरा लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लड्डू गोपाल की पीतल की मूर्ति और सोने के झुमके बरामद कर लिए है।
मूर्ति तक ले गया था चोर
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 7 दिसंबर को डाबड़ी के महेंद्र पार्क स्थित हनुमान मंदिर में चोरी होने की शिकायत मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता राकेश कुमार मिले। उन्होंने बताया कि हनुमान मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई है। पुलिस ने छानबीन करने के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी गंगाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास रहने वाले लोगों से पूछताछ करने के साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की।








