नवी हसन ने लड्डू गोपाल को लूटा- भगवान की मूर्ति चुराई, निकाल लिए सोने के झुमके,CCTV में कैद हुई वारदात

Spread the love

दिल्ली के डाबड़ी इलाके में नशे की लत को पूरा करने के लिए एक बदमाश ने मंदिर को निशाना बनाया। बदमाश ने हनुमान मंदिर में सेंध लगाई और मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति और मूर्ति के सोने के झुमके चुरा लिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से लड्डू गोपाल की पीतल की मूर्ति और सोने के झुमके बरामद कर लिए है।

 

 

मूर्ति तक ले गया था चोर
द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 7 दिसंबर को डाबड़ी के महेंद्र पार्क स्थित हनुमान मंदिर में चोरी होने की शिकायत मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को शिकायतकर्ता राकेश कुमार मिले। उन्होंने बताया कि हनुमान मंदिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई है। पुलिस ने छानबीन करने के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी गंगाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस पास रहने वाले लोगों से पूछताछ करने के साथ ही आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की।

 

मुखबिरों की वजह से पकड़ा गया चोर
फुटेज में दिख रहे संदिग्ध की पहचान के लिए पुलिस ने मुखबिर को सक्रिय किया। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके कई ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन आरोपी नहीं मिला। इसी बीच मुखबिरों ने पुलिस को बताया कि बदमाश डाबड़ी स्थित बीकानेर स्वीट के पास आने वाला है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। उसकी पहचान 21 साल के बिंदापुर निवासी नवी हसन उर्फ पेंडी किलर के रूप में हुई। चोरी की गई गोपाल जी की पीतल की मूर्ति और सोने की बालियां भी आरोपी के पास से बरामद कर ली।

और पढ़े  Indigo: डीजीसीए का इंडिगो पर कड़ा एक्शन, एयरलाइन की उड़ानों में 5 प्रतिशत की कटौती

चौथी पढ़ा है नवी हसन
आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह चौथी कक्षा तक पढ़ाई की है। वह अविवाहित है। वह अपने माता-पिता के साथ रहता है। उसने बताया कि वह नशे का आदी है। उसने जल्द पैसा कमाने और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए हनुमान मंदिर में सेंध लगाई। वह इससे पहले भी आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश पर आठ मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर चोरी के अन्य सामान बरामदगी का प्रयास कर रही है।


Spread the love
  • Related Posts

    राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष- PM, गृह मंत्री से लेकर सीएम तक ने दी नए कार्यकारी अध्यक्ष को बधाई, जानिए किसने क्या कहा?

    Spread the love

    Spread the love   नीतीश सरकार में मंत्री और पांच बार के विधायक नितिन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए बिहार भाजपा के कार्यालयों में जश्न का माहौल है।…


    Spread the love

    कांग्रेस की विशाल रैली- राहुल का सरकार पर बड़ा हमला: EC BJP के लिए काम कर रहा, मैंने सवाल पूछा तो जवाब नहीं दिया

    Spread the love

    Spread the loveदिल्ली के रामलीला मैदान में एसआईआर और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस की विशाल रैली को राहुल गांधी ने संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस और…


    Spread the love