
राष्ट्रीय खेलों के बदौलत एक ओर उत्तराखंड को देशभर में नई पहचान मिल रही है। वहीं, दूसरी ओर देशभर से उत्तराखंड के नैनीताल जिले में राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों को यहां के पहाड़ी उत्पाद भी बेहद पसंद आ रहे हैं। विभिन्न महिला समूहों की ओर से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स हल्द्वानी और होटलों में लगाए गए पहाड़ी उत्पादों के स्टॉलों से खिलाड़ियों की ओर से खूब खरीदारी की जा रही है। विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों की ओर से अभी तक 53,200 रुपये से ज्यादा के पहाड़ी उत्पादों की ब्रिकी की जा चुकी है।
ऐपण, पिछौड़ा, दाल, अचार और मिलेट्स लड्डू आए पसंद
हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने आए देशभर के खिलाड़ियों को नैनीताल जिले की महिला समूहों की ओर से तैयार पहाड़ी उत्पाद पसंद आ रहे हैं। खिलाड़ियों की ओर से महिलाओं के हाथों से बनाए गए ऐपण, पिछौड़ा, जूट बैग, पर्स, पेंटिंग, सोविनियर, अचार, जूस, दालें, मिलेट्स लड्डू आदि खूब खरीदे जा रहे हैं। साथ ही होटल में ठहरे खिलाड़ियों की ओर से भी वहां लगाए गए स्टॉलों से पहाड़ी उत्पाद की खरीदारी की जा रही है।